फोल्डेबल सेगमेंट में तहलका मचाने को तैयार है ऐप्पल, अपने पहले फोल्डेबल आईफोन में देगी ये फीचर्स Today Tech News

[ad_1]

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

अभी तक सैमसंग और दूसरी कंपनियों की बादशाहत वाले फोल्डेबल फोन सेगमेंट में इस साल तहलका मचने वाला है. दिग्गज कंपनी ऐप्पल सितंबर में अपना पहला मुड़ने वाला आईफोन लॉन्च करेगी. जानकारों का मानना है कि इससे फोल्डेबल सेगमेंट में हलचल मचना तय है. अभी भले ही फोल्डेबल आईफोन की लॉन्चिंग में महीनों का वक्त बचा हुआ है, लेकिन इसके संभावित फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है. आइए जानते हैं कि इस आईफोन में क्या-क्या मिल सकता है. 

फोल्डेबल आईफोन के संभावित स्पेसिफिकेशंस

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐप्पल अपने पहले मुड़ने वाले फोन को आईफोन फोल्ड के नाम से बाजार में उतार सकती है. इसमें कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस्ड A20 Pro चिपसेट मिलेगा, जिसे 12GB रैम के साथ पेयर किया जाएगा. यह प्रोसेसर 2nm पर बना होगा, जो शानदार परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी देगा. कनेक्टिविटी के लिए इस आईफोन में ऐप्पल का इन-हाउस C2 मॉडम दिया जा सकता है. डिस्प्ले की बात करें तो इसकी मेन स्क्रीन 7.8 इंच की होगी और फोल्ड करने पर कवर स्क्रीन का साइज 5.3 इंच रहेगा, जो सिंगल हैंड यूज के लिए परफेक्ट साइज है. ऐप्पल इसमें फेसआईडी की जगह साइड माउंटेड टचआईडी भी देने का प्लान बना रही है.

कैसा होगा कैमरा सेटअप?

कयास लगाए जा रहे हैं कि आईफोन फोल्ड के रियर में 48MP के दो सेंसर दिए जा सकते हैं, जिनमें से एक वाइड और दूसरा अल्ट्रावाइड लेंस होगा. फ्रंट की बात करें तो मेन और कवर डिस्प्ले पर सेल्फी के लिए 18MP का एक-एक कैमरा लेंस होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन की चेसिस को एल्यूमिनियम और टाइटैनियम के मिक्स से तैयार किया जाएगा. बता दें कि ऐप्पल की तरफ से अभी तक इनमें से किसी भी फीचर की पुष्टि नहीं की गई है. ऐसे में लॉन्चिंग के समय कई फीचर्स में बदलाव देखने को मिल सकता है.

कितनी रह सकती है कीमत?

आईफोन फोल्ड को आईफोन 18 प्रो और आईफोन 18 प्रो मैक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसकी अनुमानित कीमत की बात करें तो इसे अमेरिका में 1,800-2,399 डॉलर के बीच की कीमत के साथ बाजार में उतारा जा सकता है. भारत में सारे टैक्स और ड्यूटी मिलाकर इसकी कीमत 2.25 लाख रुपये तक जा सकती है.

ये भी पढ़ें-

यूज न करने पर भी डिस्चार्ज क्यों हो जाती है फोन की बैटरी? ये कारण जानेंगे तो सिर पकड़ लेंगे!

[ad_2]
फोल्डेबल सेगमेंट में तहलका मचाने को तैयार है ऐप्पल, अपने पहले फोल्डेबल आईफोन में देगी ये फीचर्स