[ad_1]
-कार चालक के खिलाफ बजघेड़ा थाना में मामला दर्ज
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेसवे पर 15 जनवरी को गलत दिशा में आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। नारनौल (महेंद्रगढ़) के कोरियावास गांव निवासी दीपक ने बजघेड़ा थाना में दी शिकायत में बताया कि वह दिल्ली के द्वारका में अपने जीजा संतोष के पास रहकर पढ़ाई करता है।
15 जनवरी को वह बाइक पर सवार होकर गुरुग्राम आया था। रात करीब 11 बजे वापस द्वारका जा रहा था तो सेक्टर-113 के पास स्मार्ट वर्ल्ड बिल्डिंग के सामने गलत दिशा में आ रही कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। राहगीरों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जांच अधिकारी प्रदीप ने बताया कि कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
[ad_2]
Gurugram News: गलत दिशा में आ रही कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक घायल


