Gurugram News: कंपनी की दूसरी मंजिल से कूदा कर्मचारी, उपचार के दौरान मौत Latest Haryana News

[ad_1]

-रात की शिफ्ट में कर रहा था ड्यूटी, शनिवार की सुबह की घटना

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। आईएमटी मानेसर के सेक्टर-4 स्थित मोबाइल फोन के पार्ट बनाने वाली कंपनी में काम करने वाले एक युवक शनिवार की सुबह दूसरी मंजिल से कूद गया। कंपनी के कर्मचारी घायल को उपचार के लिए अस्पताल में लेकर गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर आईएमटी मानेसर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया।

मृतक की पहचान पश्चिमी चंपारण (बिहार) के इलंगाई गांव निवासी सुद्दू कुमार (20) के रूप में हुई है। सुद्दू करीब डेढ़ माह से आईएमटी मानेसर स्थित निजी कंपनी में ठेकेदार के पास काम कर रहा था और कांकरौला गांव में अपने छोटे भाई के साथ किराये पर रहता था। 16 की रात को सुद्दू कुमार नाइट शिफ्ट में ड्यूटी कर रहा था। सुद्दू कुमार 17 जनवरी की सुबह कंपनी की दूसरी मंजिल से कूद गया। सुबह करीब 5 बजे कंपनी के सुपरवाइजर ने सुद्दू के भाई को उसके छत से नीचे गिरने की जानकारी दी।

जांच अधिकारी एएसआई अजय ने बताया कि कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है। फुटेज में सुद्दू कुमार छत की ओर जाता व कूदता हुआ स्पष्ट दिखाई दे रहा है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की है। परिवार ने कोई शिकायत नहीं दी गई है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

[ad_2]
Gurugram News: कंपनी की दूसरी मंजिल से कूदा कर्मचारी, उपचार के दौरान मौत