[ad_1]
“_id”:”670d706a90fe670a1807bfc4″,”slug”:”strict-action-will-be-taken-against-stubble-burning-dc-jind-news-c-199-1-jnd1001-124324-2024-10-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पराली जलाने पर होगी सख्त कार्रवाई : डीसी”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Tue, 15 Oct 2024 12:56 AM IST
जींद। अगर कोई किसान पराली को जलाते हुए मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह बात कहते हुए डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने पराली जलाने पर पूर्ण पाबंदी लगाने व ऐसा करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि फसल अवशेष को जलाने से जमीन खराब हो रही है। इससे न केवल जमीन में रहने वाले मित्र कीट खत्म हो जाते हैं, बल्कि पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। धुआं हवा में घुलकर उसे विषैला बना देता है। इसके कारण वह बीमारी का कारण भी बनता है। उन्होंने बताया कि आधुनिक कृषि यंत्रों की मदद से किसान न केवल धान की फसल के अवशेष का प्रबंधन कर सकते हैं, बल्कि अपनी गेहूं की फसल बिजाई के समय होने वाले खर्च को भी कम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान सुपर सीडर की मदद से फसल अवशेष के प्रबंधन के साथ गेहूं की बुवाई कर सकते हैं। इसकी मदद से फसल अवशेष पूरी तरह भूमि में मिल जाते हैं, जिससे खेत की उर्वरा शक्ति में इजाफा होता है।
[ad_2]