{“_id”:”696bea8197a729ab04086b28″,”slug”:”five-players-selected-for-ku-football-team-ambala-news-c-36-1-sknl1017-156618-2026-01-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: केयू की फुटबॉल टीम में पांच खिलाड़ी चयनित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Sun, 18 Jan 2026 01:31 AM IST
हनुमानगढ़ के लिए अंबाला कैंट के फारुखा खालसा स्कूल से फुटबॉल के पांचों खिलाड़ियों को रवाना कर – फोटो : kishatwar news
अंबाला। जीएमएन कॉलेज के पांच छात्रों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम का हिस्सा बनकर अंबाला का नाम रोशन किया है। टीम का हिस्सा बनने के बाद यह खिलाड़ी 18 से 23 जनवरी तक हनुमानगढ़ में होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इन खिलाड़ियों में अंबाला के फारुखा खालसा स्कूल में रहने वाले सिरसा निवासी साहिल, कैथल निवासी अमित, यमुनानगर का कार्तिक, जींद निवासी साहिल, जींद निवासी प्रतीक शामिल हैं।
Trending Videos
यह पांचों खिलाड़ी जीएमएन कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। जबकि अंबाला कैंट के वारहीरोज मेमोरियल स्टेडियम में फुटबॉल कोच विश्वजीत सिंह से प्रशिक्षण ले रहे हैं। यह पांचों खिलाड़ी शनिवार को हनुमानगढ़ के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पहले फारुखा खालसा स्कूल के प्रिंसिपल केपी सिंह व कोच विश्वजीत सिंह ने उन्हें बधाई दी।