Chandigarh News: गोल्डी बराड़ गैंग के 10 शूटर दबोचे, 12 विदेशी पिस्टल बरामद Chandigarh News Updates

[ad_1]

-पंजाब व पड़ोसी राज्यों में कारोबारियों से रंगदारी व दहशत फैलाने का नेटवर्क बेनकाब

-चार सप्ताह की गुप्त जांच के बाद लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई


संवाद न्यूज एजेंसी

लुधियाना। लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने गोल्डी बराड़ गैंग के 10 शूटरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 विदेशी पिस्टल बरामद की हैं। आरोपी पंजाब के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में कारोबारियों और बड़े दुकानदारों को धमकाकर रंगदारी वसूलने में सक्रिय थे। यह कार्रवाई चार सप्ताह तक चली गुप्त जांच के बाद अंजाम दी गई।

पुलिस के अनुसार आरोपियों से दो ऑस्ट्रियन ग्लाॅक समेत 10 अन्य अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नरेश सेठी, जतिन उर्फ सैम, जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सू, शुभम ग्रोवर, जतिन ककटारिया, राजेश उर्फ कन्नू, मानव, विकास पाल, जतिन मट्टू उर्फ मकड़ा और मुकुल के रूप में हुई है।

मुख्य साजिशकर्ता नरेश सेठी

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि नरेश सेठी इस गिरोह का प्रमुख सदस्य है। उसके पंजाब की विभिन्न जेलों में अपराधियों से संपर्क हैं और वही हथियारों की सप्लाई का नेटवर्क संभाल रहा था। सेठी के सीधे संपर्क गोल्डी बराड़ से बताए जा रहे हैं। इसी नेटवर्क के जरिये राज्य में अवैध हथियारों की तस्करी, जबरन वसूली और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था।

युवक को गोली मारने की वारदात का खुलासा

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पांच जनवरी को सलेम टाबरी इलाके में जतिन मट्टू उर्फ मकड़ा और कुनाल मच्छी ने फायरिंग की थी जिसमें एक युवक घायल हो गया था। इस मामले में मकड़ा और मुकुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के पास से पांच विदेशी पिस्टल बरामद हुई हैं।

विदेश में बैठा है गोल्डी बराड़

डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर बताया कि यह गिरोह पंजाब में अवैध हथियार तस्करी, उगाही और सुपारी किलिंग में सक्रिय था। गिरोह राज्य में दहशत का माहौल बनाने की साजिश रच रहा था। मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ फिलहाल विदेश में है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

[ad_2]
Chandigarh News: गोल्डी बराड़ गैंग के 10 शूटर दबोचे, 12 विदेशी पिस्टल बरामद