अंतिम पंघाल की टीम ने मुंबई को 7-2 से हराया: ओलिंपिक मेडलिस्ट अमन जीते, टीम हारी, तपस्या गहलावत ने किया क्लीन स्वीप – Jhajjar News Today Sports News

[ad_1]


PWL में हरियाणा के रेसलर्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। महिला 53 किग्रा वर्ग में दो बार की अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियन अंतिम पंघाल ने दमदार जीत हासिल की। जबकि पेरिस 2024 ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत को टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल के लिए शानदार प्रदर्शन के लिए फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। हालांकि अपनी जीत के साथ वे टीम की हार को नहीं बचा पाए। यूपी डोमिनेटर्स ने शनिवार शाम नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो रेसलिंग लीग 2026 के चौथे मैच में टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 7–2 से प्रभावशाली जीत दर्ज की। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता जस पूरन सिंह को उनके संयमित हैवीवेट प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मेरी प्रतिद्वंद्वी मजबूत थी मैच के बाद जीत दर्ज करने वाली यूपी डोमिनेटर्स की कप्तान हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली अंतिम पंघाल ने कहा, “मेरा बाउट अच्छा रहा, मेरी प्रतिद्वंद्वी मजबूत थीं और मुकाबला कड़ा था। मैंने अपनी तैयारी के अनुसार ही रणनीति को अंजाम दिया, हालांकि हर मैच के बाद सुधार की गुंजाइश रहती है। कप्तान के तौर पर हम टॉस के किसी भी नतीजे के लिए तैयार थे। सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाला और टीम ने मिलकर यह शानदार जीत हासिल की। मेरी जीत हुई, लेकिन टीम पर दबाव महसूस पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स के कप्तान और फाइटर ऑफ द मैच अमन सहरावत ने कहा कि हम इस मुकाबले में स्पष्ट उम्मीदों के साथ उतरे थे और व्यक्तिगत रूप से मेरा बाउट योजना के मुताबिक रहा। लेकिन टीम के रूप में हम उस स्तर तक नहीं पहुंच पाए जिसकी हमें उम्मीद थी। यह हमारा पहला मैच था और बड़े दर्शक वर्ग का दबाव भी महसूस हुआ। हमें अपनी प्रमुख भार श्रेणियों पर पूरा भरोसा था, लेकिन आज हमारा दिन नहीं था। हम आगे के मैचों में मजबूत वापसी करेंगे। अमन की जीत से खुला टीम का खाता टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स को पहला अंक कप्तान अमन सहरावत ने दिलाया, जिन्होंने सागर शर्मा के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता के साथ शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, यह वापसी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी, क्योंकि 53 किग्रा महिला वर्ग में अंतिम पंघाल ने दूसरे पीरियड में आक्रामक खेल दिखाते हुए तकनीकी श्रेष्ठता से मुकाबला जीत लिया और यूपी डोमिनेटर्स के लिए मैच और दो अंक पक्के कर दिए। जूनियर वर्ल्ड चैंपियन ने किया क्लीन स्वीप इसके बाद निशा दहिया ने फॉल के जरिए जीत हासिल की, जबकि झज्जर की रहने वाली तपस्या गहलावत ने 9–0 की एकतरफा जीत दर्ज कर बढ़त को और बढ़ाया। तपस्या गहलावत ने पिछले साल जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप जीतकर विदेश की धरती पर देश का परचम लहरा चुकी है।

[ad_2]
अंतिम पंघाल की टीम ने मुंबई को 7-2 से हराया: ओलिंपिक मेडलिस्ट अमन जीते, टीम हारी, तपस्या गहलावत ने किया क्लीन स्वीप – Jhajjar News