[ad_1]
Last Updated:
बरसात और सर्दियों में अलमारी में नमी और बदबू से बचने के लिए कपड़े समय-समय पर बाहर निकालें अलमारी को हवा दें, नमी पोंछें, हल्का सिरका, बेकिंग सोडा, नीम या तेजपत्ता रखें, कपड़े धूप में सुखाएं और सिलिका जेल का इस्तेमाल करें. इससे कपड़े हमेशा ताजगी महसूस कराते हैं.
बरसात और सर्दियों में अलमारी में नमी जमा हो जाती है जिससे कपड़ों में बदबू आने लगती है. कपड़े निकालकर अलमारी के दरवाजे और दराज खोलकर थोड़ी देर हवा आने दें. इससे सीलन और नमी कम हो जाती है.

अलमारी के अंदर अगर पानी या नमी दिखे तो उसे सूखे कपड़े से साफ करें. हल्के गीले कपड़े को फर्श पर न रखें. नियमित रूप से नमी हटाना कपड़ों को फंगस और बदबू से बचाता है.

कपड़ों या अलमारी में फंगस दिखाई दे तो हल्का सिरका और पानी मिलाकर पोछ सकते हैं. सिरका प्राकृतिक रूप से बैक्टीरिया और फंगस को मारता है. इससे अलमारी और कपड़ों की बदबू भी कम हो जाती है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

अलमारी में कटोरी में बेकिंग सोडा, नमक या चारकोल रख दें. ये प्राकृतिक तत्व नमी और बदबू दोनों सोख लेते हैं. इन्हें हर महीने बदलते रहें ताकि अलमारी हमेशा सुखी और ताजी बनी रहे.

नीम की पत्तियां या तेजपत्ता अलमारी में रखने से कीड़े और बदबू दोनों दूर रहते हैं. ये पूरी तरह से प्राकृतिक उपाय हैं. इस तरीके से कपड़े लंबे समय तक सुरक्षित रहते हैं और सीलन की गंध नहीं आती.

बदबूदार कपड़ों को समय-समय पर दो–तीन घंटे धूप में रखें. सूरज की रोशनी नमी और फंगस को दूर करती है. खासकर ऊनी और मोटे कपड़ों को कभी भी लंबे समय तक बंद न रखें.

जूतों या बैग के सिलिका जेल पैकेट को अलमारी में रखें. यह नमी सोखता है. साथ ही हफ्ते में कम से कम एक बार अलमारी के दरवाजे खोलकर हवा आने दें. इससे कपड़े हमेशा ताजगी महसूस कराते हैं.
[ad_2]




