पंचकूला में रोडवेज बस के ड्राइवर को पीटा: टिकट को लेकर झगड़े में युवक ने बुलाए साथी; दादरी से कालका जा रहा था – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]


हरियाणा के पंचकूला में चरखी दादरी डिपो की बस पर तैनात हरियाणा रोडवेज कंडक्टर को कुछ युवकों ने पीट दिया। झगड़ा बस टिकट को लेकर हुआ था। उसके बाद युवक ने दोस्त बुला लिए और उसके साथ मारपीट कर दी। पंचकूला के कालका थाना पुलिस न मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महेंद्रगढ़ जिले के कांटी गांव निवासी गंजेंद्र यादव ने बताया कि वह रोडवेज के चरखी दादरी डिपो में एक साल से बतौर कंडक्टर ड्यूटी कर रहा है। उसकी ड्यूटी चरखी दादरी से पंचकूला के कालका जाने वाली बस पर लगी है। जब वे चरखी दादरी से बस को लेकर चले थे तो चंडीगढ़ SEC 17 से होते हुए मनीमाजरा (हाउसिंग बोर्ड) से बस में सवारियों को बैठाकर चले थे। सवारियां ज्यादा होने के कारण ओल्ड पंचकूला पहुंच गया।
टिकट पर शुरू हुई बहस
उसने आवाज़ लगाई कि पहले हाउसिंग बोर्ड (मनीमाजरा) से चढ़ने वाले यात्री अपनी-अपनी टिकट ले ले।बस में सफर कर रहे एक लड़का उसके साथ टिकट के लिए उसके साथ बहसबाजी और गाली-गलौज करने लग गया। जब मिल चुंगी सवारियों को उतारने के लिए बस को रोका तो 10-12 लड़के बस में चढ़ गए। जो उस लड़के के बुलाने पर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। सभी लड़कों ने उसके साथ लात- घूंसों से मारपीट कर चोट पहुंचाई तथा जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
आरोपियों की चल रही है तलाश : ASI प्रवीन
पंचकूला के कालका थाना पुलिस ने पीड़ित कंडक्टर की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा115(2), 191(2), 190, 351(2), 221, 121(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ASI प्रवीन कुमार ने बताया कि आरोपी युवकों की तलाश चल रही है।

[ad_2]
पंचकूला में रोडवेज बस के ड्राइवर को पीटा: टिकट को लेकर झगड़े में युवक ने बुलाए साथी; दादरी से कालका जा रहा था – Panchkula News