in

Rewari News: बेरली कलां में आज जलाया जाएगा 125 फीट ऊंचा रावण का पुतला Latest Haryana News

Rewari News: बेरली कलां में आज जलाया जाएगा 125 फीट ऊंचा रावण का पुतला  Latest Haryana News


संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी

Updated Sat, 12 Oct 2024 03:25 AM IST


फोटो : 27रेवाड़ी। बेरली कला में तैयार किया गया 125 फीट ऊंचा रावण। संवाद

Trending Videos



संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। जिले में शनिवार को विजयादशमी मनाई जाएगी। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक इस पर्व पर रावण का पुतला जलाया जाएगा। जिले में सबसे ऊंचा 125 फीट का रावण का पुतला गांव बेरली कलां में जलाया जाएगा। यह पुतला 15 दिन में बनकर तैयार हुआ और इसपर डेढ़ लाख रुपये की लागत आई।

बेरली कला गांव में रावण दहन कार्यक्रम के मुख्यअतिथि कोसली के नवनिर्वाचित विधायक अनिल यादव होंगे। शुक्रवार को क्रेन की मदद से रावण के पुतले को खड़ा किया गया। बेरली कलां में सर छोटे लाल रामलीला क्लब का आजादी से पहले गठन हुआ था। तब से यहां रामलीला का भी मंचन किया जा रहा है। यहां की रामलीला में 10 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक विभिन्न किरदार निभाते हैं। पिछले दो साल पहले 151 फीट ऊंचे रावण का पुतला जलाया गया था लेकिन इस बार 125 फीट का रावण का पुतला बनाया गया है। रावण के मुंह 20 फीट, मुकुट 17 फिट, छत्र 24 फीट, धड़ 70 फीट, पैरों की लंबाई 20 फीट है।

रेवाड़ी शहर में सचिवालय के पीछे स्थित हुड्डा ग्राउंड में रावण दहन किया जाएगा। यहां दो रामलीला समितियों के अलग-अलग 60-60 फीट ऊंचे रावण के पुतले जलाए जाएंगे। शहर के हर चौक-चौराहे पर रावण के छोटे-बड़े पुतले जलाए जाएंगे। श्रीघंटेश्वर महादेव मंदिर आदर्श रामलीला के पदाधिकारी याद के सुगंध ने बताया कि रावण दहन की अनुमति मिल चुकी है। हुडा ग्राउंड में पुतले का दहन किया जाएगा। हर वर्ष यहां पर श्री घंटेश्वर महादेव मंदिर आदर्श रामलीला व यूनाइटेड क्लब रामलीला समितियों की ओर से रावण दहन कराया जाता है।

आने-जाने के लिए रास्ता निर्धारित करें आयोजक : एसपी

पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने दशहरा पर रावण दहन स्थल के चारों तरफ बैरिकेडिंग करने और जनता के आने-जाने के लिए रास्ता निर्धारित करने का निर्देश आयोजक को दिया है। रावण दहन स्थलों के निकट वाहन पार्किंग की व्यवस्था न करें। समारोह स्थल के निकट पानी व अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था कराई जाए। एंबुलेंस का प्रबंध किया जाए। शोभा यात्रा, रावण दहन व पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में अपने स्वयंसेवकों की नियुक्त की जाए। शोभा यात्रा के दौरान मार्ग अवरुद्ध न करें। दशहरा ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मचारियों का सहयोग करें। दशहरा को शांतिपूर्ण वातावरण एवं भाईचारे के साथ संपन्न करने के लिए पुलिस मुस्तैद है। सादे वेश में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।


Rewari News: बेरली कलां में आज जलाया जाएगा 125 फीट ऊंचा रावण का पुतला

Hisar News: बरवाला में प्रसाद बेचने वाले यूपी के 11 लोगों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, रुपये मांगने का आरोप, भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन  Latest Haryana News

Hisar News: बरवाला में प्रसाद बेचने वाले यूपी के 11 लोगों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, रुपये मांगने का आरोप, भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन Latest Haryana News

Rewari News: कन्याओं का पूजन कर किया नवरात्र अनुष्ठान का समापन  Latest Haryana News

Rewari News: कन्याओं का पूजन कर किया नवरात्र अनुष्ठान का समापन Latest Haryana News