in

पंजाब में घर के अंदर ब्लास्ट: फगवाड़ा में पोटाश पीसते समय हादसे की आशंका; 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

क्राइम सीन पर जांच करते हुए फगवाड़ा सिटी पुलिस के अधिकारी।

पंजाब के फगवाड़ा में शाम नगर के शिवपुरी के पास एक मकान की छत पर जोरदार धमाका होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

.

शुरुआती जांच में पता चला है कि धमाका पोटाश (पटाखों में इस्तेमाल होने वाला पदार्थ) की वजह से हुआ। फगवाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एम्बुलेंस में बच्चों को लेकर दूसरे अस्पताल जाते हुए परिवार वाले।

एम्बुलेंस में बच्चों को लेकर दूसरे अस्पताल जाते हुए परिवार वाले।

फगवाड़ा से जालंधर, जालंधर से चंडीगढ़ पीजीआई किया रेफर

इलाका निवासियों के सहयोग से फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां से ज़ख्मी हुए बच्चों की हालत गंभीर को देखते हुए उन्हें जालंधर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। मगर स्थिति में कोई सुधार न होने के चलते जालंधर से दोनों बच्चों को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है।

फिलहाल बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। थाना सिटी फगवाड़ा के एसएचओ अमनदीप नाहर ने कहा- जांच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा कि उक्त ब्लास्ट क्यों हुआ था।

क्राइम सीन से कब्जे में लिए गए सरिया वाले बम।

क्राइम सीन से कब्जे में लिए गए सरिया वाले बम।

लोहे की रॉड से चलने वाले बम से हुआ ब्लास्ट

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को क्राइम सीन से लोहे की रॉड से चलने वाले बम की सामग्री बरामद हुई है। साथ ही पोटाश और अन्य सामान भी क्राइम सीन से मिला है। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। प्राथमिक जांच में ब्लास्ट का कारण लोहे की रॉड वाला बम को बताया गया है।

लोहे की रॉड में पड़ने पड़ने वाली पोटाश को पीसते समय ये हादसा होने की आशंका है। पुलिस मान कर चल रही है कि बच्चे उक्त पोटाश को पीस रहे थे तो हादसा हो गया। घटना में दोनों बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। एसएचओ अमनदीप नाहर ने कहा- क्राइम सीन से कुछ संदिग्ध सामान कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

[ad_2]
पंजाब में घर के अंदर ब्लास्ट: फगवाड़ा में पोटाश पीसते समय हादसे की आशंका; 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल – Jalandhar News

Bigg Boss 18: ‘तुम जहां से आती…’ विवियन डीसेना ने खोया आपा, खाने को लेकर चाहत पांडे की परवरिश पर किया कमेंट Latest Entertainment News

दशहरा और फाइनेंशियल फ्रीडम: रावण के अहंकार, लालच और अति आत्मविश्वास से सबक लेकर ऐसे करें प्लानिंग – India TV Hindi Business News & Hub