[ad_1]
Last Updated:
महंगाई के दौर में बढ़ रही CNG बाइक की डिमांड. बजाज फ्रीडम 125 कम खर्च में ज्यादा माइलेज का दम रखती है. सिर्फ ₹1.36/किमी में चलने वाली ये बाइक पेट्रोल और CNG दोनों पर चलती है, 213 किमी की रेंज के साथ ऑफिस, डिलीवरी और रोजाना सफर करने वालों के लिए सुपर से भी ऊपर.
आजकल महंगाई बढ़ने की वजह से लोग ऐसी बाइक चाहते हैं जो कम खर्च में ज्यादा चले. इसी वजह से CNG चलने वाली गाड़ियां काफी पसंद की जा रही हैं. कम पैसे में लंबा सफर करने का फायदा कई लोगों को आकर्षित करता है.

अगर आप सस्ती राइड वाली बाइक देख रहे हैं तो बजाज की फ्रीडम 125 अच्छा विकल्प है. कंपनी का कहना है कि यह बाइक लगभग ₹1.36 में 1 किलोमीटर चल जाती है जो रोज सफर करने वालों के लिए काफी फायदेमंद है.

इस बाइक में सबसे मजेदार फीचर है कि चलाते समय हैंडल पर दिए गए बटन से पेट्रोल से CNG मोड में बदल सकते हैं. इससे पेट्रोल खत्म होने पर तुरंत CNG में शिफ्ट होकर राइड जारी रखी जा सकती है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

इस बाइक में करीब 2 किलो CNG आती है. एक बार पूरा गैस भरवाने पर यह लगभग 213 किलोमीटर तक चल जाती है. इससे रोजाना ऑफिस जाने वालों या लंबी दूरी वाले लोगों को बार-बार रिफिल नहीं करवाना पड़ता.

बजाज फ्रीडम 125 में 125cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन लगभग 9.4 bhp की पावर और करीब 9.7 Nm का टॉर्क देता है. मतलब रोजमर्रा की सवारी शहर में चलाना और हल्की चढ़ाई वाली जगहों के लिए भी यह ठीक चलती है.

इस बाइक के तीन मॉडल आते हैं. बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत करीब ₹1,09,000 के आसपास है, मिड मॉडल लगभग ₹1,15,000 का है और टॉप मॉडल करीब ₹1,27,000 में मिल जाता है. कीमत जगह के हिसाब से थोड़ी बदल सकती है.

यह बाइक उन लोगों के लिए बढ़िया है जो कम पैसे में ज्यादा किलोमीटर चलाना चाहते हैं. ऑफिस जाने वाले, डिलीवरी काम वाले या रोजाना लंबा सफर करने वाले लोग इससे अच्छा फायदा उठा सकते हैं. कम खर्च, डुअल फ्यूल और बढ़िया रेंज इसका बड़ा फायदा है.
[ad_2]




