बॉलीवुड सिंगर बी प्राक को लॉरेंस गैंग की धमकी: ₹10 करोड़ फिरौती मांगी; वॉयस मैसेज में कहा- फेक मत समझना, मिट्‌टी में मिला देंगे – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]


पंजाब में मोहाली के रहने वाले बॉलीवुड सिंगर बी प्राक से लॉरेंस गैंग ने एक हफ्ते में 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर आरजू बिश्नोई ने सिंगर को धमकी भरा वॉयस मैसेज भेजा है। जिसमें सिंगर को फिरौती न देने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई है। सिंगर को कहा गया है कि इसे फेक समझा तो मिट्‌टी में मिला देंगे। इस मामले को लेकर सिंगर बी प्राक की तरफ से सिंगर दिलनूर ने मोहाली थाने में शिकायत दी है। सिंगर को धमकी के बाद पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित साइबर क्राइम ब्रांच ने इसकी जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा सिंगर की सिक्योरिटी को लेकर पुलिस भी अलर्ट पर है। सिंगर के करीबी को भेजा वॉयस मैसेज
पुलिस के मुताबिक यह धमकी सीधे बी प्राक को नहीं, बल्कि उनके करीबी साथी और पंजाबी सिंगर दिलनूर के जरिए भेजी गई। यह वॉयस मैसेज दिलनूर को भेजा गया है। मैसेज भेजने वाले ने खुद को आरजू बताया है, जो विदेश में बैठकर गैंगस्टर लॉरेंस के लिए काम करता है। धमकी भरे संदेश में कहा गया है कि उनके पास पैसे देने के लिए एक हफ्ते का समय है। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि वह दुनिया के किसी भी देश में चले जाएं, गैंग के लोग उन तक पहुंच जाएंगे। मैसेज में यह भी कहा गया, “इसे फेक कॉल मत समझना, नहीं तो मिट्टी में मिला देंगे।” मोहाली पुलिस को दी गई है शिकायत
सिंगर दिलनूर ने इस मामले की शिकायत मोहाली पुलिस SSP से की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और कॉल के सोर्स का पता लगाया जा रहा है। बी प्राक की सुरक्षा को लेकर भी एहतियात बरती जा रही है। बता दें कि बी प्राक तेरी मिट्टी में मिल जावां गीत से खूब हिट हुए थे। कुछ दिन पहले दूसरे बेटे के पिता बने सिंगर
करीब एक महीने पहले सिंगर बी प्राक ने दूसरे बेटे के जन्म के बारे में खुशखबरी शेयर की थी। प्राक ने कहा था कि बेटे का जन्म 1 दिसंबर 2025 को हुआ है। बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा ने अपने मैसेज में यह भी कहा था कि उनके बेटे का जन्म भगवान की कृपा से हुआ है और इससे उनकी जिंदगी में एक नई शुरुआत हुई है। साथ ही उन्होंने अपने बेटे का नाम भी बताया। कपल ने बेटे का नाम द्विज बच्चन रखा। उन्होंने बताया कि इस नाम का मतलब है “दोबारा जन्म”, यानी जिंदगी में एक नया और अच्छा दौर। बी प्राक और मीरा बच्चन की शादी साल 2019 में हुई थी। इसके अगले साल वे पहली बार बेटे के माता पिता बने। साल 2022 में उनके घर दूसरे बेटे का जन्म होने वाला था, लेकिन उस बच्चे का निधन 10 जून को जन्म के समय ही हो गया था। सिंगर ने अपने उस नवजात बेटे का नाम ‘फजा’ तय किया था।

[ad_2]
बॉलीवुड सिंगर बी प्राक को लॉरेंस गैंग की धमकी: ₹10 करोड़ फिरौती मांगी; वॉयस मैसेज में कहा- फेक मत समझना, मिट्‌टी में मिला देंगे – Jalandhar News