{“_id”:”696a869bdbc9649ab00fab44″,”slug”:”kushan-hari-won-the-gold-medal-in-the-basketball-competition-ambala-news-c-36-1-amb1001-156540-2026-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: बास्केट बॉल प्रतियोगिता में कुषाण हरि ने जीता स्वर्ण पदक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Sat, 17 Jan 2026 12:12 AM IST
नारायणगढ़ में स्कूल प्राचार्य के साथ मौजूद विजेता छात्र। प्रवक्ता
नारायणगढ़। डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्र कुषाण हरि ने बास्केट बॉल अंडर बॉयस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता हैदराबाद में 8 जनवरी 2026 को आयोजित हुई। पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुषाण हरि ने उत्कृष्ट खेल कौशल अनुशासन और टीम भावना का परिचय दिया। उसके इस प्रदर्शन को खेल विशेषज्ञों व दर्शकों ने सराहा।
Trending Videos
विद्यालय प्रशासन और खेल प्रशिक्षकों ने कुषाण हरि की इस उपलब्धि पर छात्र व अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य डॉ. आरपी राठी ने कहा, कुषाण हरि ने विद्यालय व अभिभावकों को गौरवान्वित किया है। यह सफलता उसके अनुशासन परिश्रम आत्मविश्वास व निरंतर अभ्यास का प्रतीक है।