[ad_1]
न्यूयॉर्क7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टेस्ला और X (पहले ट्विटर) के मालिक इलॉन मस्क के एक बच्चे की मां एश्ले सेंट क्लेयर ने xAI कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उनका आरोप कि xAI के चैटबॉट ग्रोक (Grok) ने यूजर्स को उनकी सेक्सुअली एक्सप्लॉइटिव डीपफेक फोटो बनाने की परमिशन दी, जिससे उन्हें मानसिक पीड़ा और बदनामी झेलनी पड़ी।
राइटर और पॉलिटिकल स्ट्रैटेजिस्ट 27 साल की एश्ले सेंट क्लेयर ने गुरुवार को न्यूयॉर्क सिटी की स्टेट सुप्रीम कोर्ट में यह मुकदमा दायर किया। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्रोक से बनाई गई फोटो में उनकी 14 साल की उम्र की एक पुरानी फोटो को इस तरह बदला गया कि उन्हें बिकिनी पहने दिखाया गया।
इसके अलावा कुछ दूसरी फोटो में उन्हें एक एडल्ट महिला के रूप में सेक्सुअल पोजिशन में और यहां तक कि स्वस्तिक छपी बिकिनी पहने दिखाया गया। एश्ले सेंट क्लेयर यहूदी हैं, इसलिए उन्होंने इसे और भी अपमानजनक और डराने वाला बताया।

कुछ यूजर्स Grok पर इस तरह के प्रॉम्प्ट्स देकर महिलाओं की अश्लील फोटो बनाते हैं।
xAI ने भी काउंटर केस किया
गुरुवार को ही xAI ने इस केस को न्यूयॉर्क स्टेट कोर्ट से हटाकर मैनहट्टन के फेडरल कोर्ट में ट्रांसफर करा दिया। इतना ही नहीं, उसी दिन xAI ने टेक्सास के फेडरल कोर्ट में एश्ले सेंट क्लेयर के खिलाफ काउंटरसूट भी दायर कर दिया।
xAI का आरोप है कि सेंट क्लेयर ने अपने xAI यूजर एग्रीमेंट का उल्लंघन किया है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी के खिलाफ केस केवल टेक्सास के फेडरल कोर्ट में ही किया जा सकता है। इस काउंटरकेस में xAI ने भी बिना तय की गई हर्जाने की रकम की मांग की है।
X और xAI पर गंभीर आरोप
सेंट क्लेयर का कहना है कि जैसे ही उन्हें इन डीपफेक फोटो के बारे में पता चला, उन्होंने पिछले साल ही X को इसकी शिकायत की और तस्वीरें हटाने की मांग की। लेकिन शुरुआती जवाब में प्लेटफॉर्म ने कहा कि ये फोटो उसकी पॉलिसी का उल्लंघन नहीं करतीं।
बाद में X ने यह भरोसा दिलाया कि उनकी सहमति के बिना उनकी फोटो का इस्तेमाल या एडिटिंग नहीं की जाएगी। इसके बावजूद सेंट क्लेयर का दावा है कि उनके साथ जवाबी कार्रवाई (रिटैलियेशन) की गई।उन्होंने आरोप लगाया-
- उनका प्रीमियम X सब्सक्रिप्शन और वेरिफिकेशन चेकमार्क हटा दिया गया।
- उनके अकाउंट से कमाई (मॉनेटाइजेशन) बंद कर दी गई जबकि उनके करीब 10 लाख फॉलोअर्स हैं।
- दूसरी तरफ उनकी अपमानजनक नकली फोटो को प्लेटफॉर्म पर बने रहने दिया गया।
कौन हैं एश्ले सेंट क्लेयर?
एश्ले सेंट क्लेयर, इलॉन मस्क के 16 महीने के बेटे रोमुलस की मां हैं। वे न्यूयॉर्क सिटी में रहती हैं। अपने केस में उन्होंने इमोशनल परेशानी और अन्य कानूनी दावों के लिए बिना तय की गई हर्जाने की रकम और कोर्ट से xAI को उनके और डीपफेक बनाने से तुरंत रोकने का आदेश मांगा है।
15 जनवरी- ग्रोक से अश्लील इमेज बनाने पर दुनियाभर में रोक
X ने 15 जनवरी को घोषणा की थी कि अब ग्रोक असली लोगों की तस्वीरों को कपड़े कम करके दिखाने या एडिट करने का काम उन जगहों पर नहीं करेगा, जहां यह गैर-कानूनी है। इमेज बनाने और एडिटिंग की सुविधा सिर्फ पेड अकाउंट्स तक सीमित की जाएगी, ताकि जवाबदेही तय की जा सके।
X ने यह भी कहा कि उसकी नीति में बच्चों के सेक्सुअल हैरेसमेंट, बिना सहमति की न्यूडिटी और अनचाहे सेक्सुअल कंटेंट के लिए जीरो टॉलरेंस है। ऐसे किसी भी कंटेंट को तुरंत हटाया जाएगा और बच्चों से जुड़े यौन शोषण के मामलों में संबंधित अकाउंट्स की जानकारी कानून लागू करने वाली एजेंसियों को दी जाएगी। पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
मस्क के बच्चे की मां ने xAI पर केस किया: आरोप- ग्रोक ने अश्लील फोटो बनाईं; कंपनी बोली- एश्ले ने यूजर एग्रीमेंट का उल्लंघन किया



