[ad_1]
{“_id”:”696a70055e637880ab0c0c81″,”slug”:”accused-arrested-with-15-cartons-of-illegal-liquor-hisar-news-c-21-hsr1005-792037-2026-01-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: अवैध शराब की 15 पेटियों सहित आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हांसी। सीआईए स्टाफ नारनौंद ने गांव कंवारी में अवैध शराब तस्करी के आरोप में वीरवार को गांव बुरे निवासी सुनील को गिरफ्तार किया है।। आरोपी की गाड़ी से 15 पेटी देसी शराब बरामद की गई है। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर में प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे शुक्रवार को हिसार जेल भेजा गया है। सीआईए स्टाफ नारनौंद के जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ गांव कंवारी में गश्त पर मौजूद थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपनी बलेरो कैंटर गाड़ी में कंवारी से भारी मात्रा में अवैध देसी शराब लेकर तोशाम की तरफ जाएगा। टीम ने मौके पर छापा मारकर आरोपी को गाड़ी सहित काबू कर लिया।
[ad_2]
Hisar News: अवैध शराब की 15 पेटियों सहित आरोपी गिरफ्तार



