Ambala News: ग्राम पंचायतों में आज से सजेगी चौपाल, शेड्यूल जारी Latest Haryana News

[ad_1]

नारायणगढ़। खंड की सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को गति देने और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए 17 जनवरी से विशेष ग्राम सभाओं में चौपालों का दौर शुरू होने जा रहा है। एक फरवरी 2026 तक चलने वाले इस अभियान के तहत खंड की सभी पंचायतों में बैठकों का आयोजन कर आगामी योजनाओं का खाका तैयार किया जाएगा।

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी जोगेश कुमार ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन ने सभी पंचायतों की बैठकों के लिए तिथियां निर्धारित कर दी हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है, जहां ग्रामीण सीधे तौर पर अपने गांव के विकास की योजना बनाने में शामिल हो सकते हैं।

तिथिवार होगा बैठकों का आयोजन

निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, 17 जनवरी को आजमपुर, अकबरपुर, अंबली और बड़ागांव सहित 15 ग्राम पंचायतों में सभाएं होंगी। इसके बाद 18 जनवरी को भरेडीकलां, भूरेवाला और चांदसौली सहित अन्य गांवों में अधिकारी मौजूद रहेंगे। 24 जनवरी को दूधली और कालाआम्ब जैसी बड़ी पंचायतों की बारी आएगी। 25 और 31 जनवरी को भी विभिन्न गांवों में चर्चा होगी। इस विशेष अभियान का समापन 1 फरवरी को रज्जूमाजरा, शाहपुर और टोका सहित अन्य पंचायतों की बैठकों के साथ होगा।

ग्रामीण रख सकेंगे विकास का प्रस्ताव

बीडीपीओ ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे इन सभाओं में बढ़-चढ़कर भाग लें। ग्रामीण अपने क्षेत्र की गलियों, नालियों, स्वच्छता और शिक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों पर प्रस्ताव दे सकते हैं। इन बैठकों में पारित प्रस्तावों के आधार पर ही भविष्य के विकास कार्यों के लिए बजट आवंटित किया जाएगा।

[ad_2]

Source link