Ambala News: पीएमओ और मेडिकल नेग्लीजेंस बोर्ड के खिलाफ शिकायत, डीजी स्वास्थ्य से मांगी राय Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला

Updated Sat, 17 Jan 2026 12:14 AM IST




अंबाला सिटी। नागरिक अस्पताल की प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) डॉ. रेनू बेरी और जिला मेडिकल नेग्लीजेंस बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। अधिवक्ता गोपाल कृष्ण गुप्ता द्वारा दी गई शिकायत के बाद सीएमओ डॉ राकेश सहल ने मामले की सूचना और मार्गदर्शन के लिए फाइल हरियाणा स्वास्थ्य सेवाएं के महानिदेशक (पंचकूला) को भेज दी है।

Trending Videos

अधिवक्ता गोपाल कृष्ण गुप्ता ने पूर्व में हीलिंग टच अस्पताल के विरुद्ध चिकित्सा में लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले की जांच के लिए जिला बोर्ड ऑफ मेडिकल नेग्लीजेंस का गठन किया गया था, जिसकी कमान जिला नागरिक अस्पताल अंबाला शहर की पीएमओ और अन्य अधिकारियों को सौंपी गई थी। शिकायतकर्ता ने कुछ समय पूर्व जांच कर रहे अधिकारियों की निष्पक्षता पर ही उंगली उठाया था। अधिवक्ता ने पीएमओ डॉ. रेनू बेरी और बोर्ड के अन्य अधिकारियों के विरुद्ध सिविल सर्जन कार्यालय में लिखित शिकायत दी थी। मामले की गंभीरता और उच्च अधिकारियों पर लगे आरोपों को देखते हुए सिविल सर्जन ने 14 जनवरी को महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया है। विभाग को प्रार्थी द्वारा दी गई शिकायत की प्रति भी संलग्न कर दी गई है, ताकि इस पर आगामी दिशा-निर्देश प्राप्त हो सके।

[ad_2]

Source link