Chandigarh Accident: 19 और 21 साल के युवकों की मौत, खालसा कॉलेज के स्टूडेंट थे दोनों, हेलमेट चकनाचूर Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में बड़ा हादसा हुआ है। बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है। आईटी पार्क किशनगढ़ चौक से शास्त्री नगर की ओर जाने वाली सड़क पर शुक्रवार दोपहर बाद लगभग 3:15 बजे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों युवकों के हेलमेट तक टूट गए। बाइक सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान 19 वर्षीय विकास और 21 वर्षीय रोहित सिंह रावत निवासी गोविंद नगर, जामपुर (मोहाली) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक चंडीगढ़ सेक्टर-26 के खालसा कॉलेज में बीए फाइनल ईयर के छात्र थे। दोपहर बाद दोनों आईटी पार्क की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे। किशनगढ़ चौक से शास्त्री नगर की सड़क पर मुड़ते ही तेज रफ्तार के कारण बाइक अनियंत्रित होकर स्किड कर गई और दोनों युवक सड़क किनारे लगे पोल से जा टकरा गए।

हादसे में दोनों युवकों के हेलमेट टूटकर चकनाचूर हो गए। सिर पर गंभीर चोट लगने से सड़क पर काफी खून बिखर गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घायल को सेक्टर-16 और दूसरे को सेक्टर-32 के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। 

आईटी पार्क थाना पुलिस के अनुसार हादसा तेज रफ्तार के कारण बाइक के अनबैलेंस होने से हुआ है। पुलिस ने दोनों युवकों के परिजनों को सूचना दे दी है और शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए जाएंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक आईटी पार्क किशनगढ़ क्या करने आए थे।

[ad_2]
Chandigarh Accident: 19 और 21 साल के युवकों की मौत, खालसा कॉलेज के स्टूडेंट थे दोनों, हेलमेट चकनाचूर