[ad_1]
रोहतक। असम में गुवाहाटी के पास स्थित कामाख्या देवी मंदिर देश के 52 शक्तिपीठों में सबसे प्रसिद्ध है। कामाख्या जाने के लिए रोहतक वासियों को अब परेशानी नहीं होगी।
रेलवे की ओर से 18 जनवरी को देर रात 10:10 बजे से ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कामाख्या-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में एक बार किया जाएगा।
स्टेशन अधीक्षक बलराम मीना ने बताया कि यह ट्रेन कामाख्या से सप्ताह में शुक्रवार को रात 10 बजे रोहतक के लिए चलेगी जबकि रोहतक स्टेशन पर रविवार दोपहर 2:45 बजे पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि यही ट्रेन रोहतक से रविवार देर रात 10:10 बजे कामाख्या के लिए रवाना होगी। फिलहाल, गुवाहाटी तक 525 रुपये लगते हैं। कामाख्या तक का किराया एक से दो दिन में ट्रेन संख्या अनुसार अपडेट किया जाएगा।
इन स्टेशन पर होगा ठहराव
यह ट्रेन रंगिया, बारपेटा रोड, न्यू बोंगाई गांव, कोकराझार, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, बारसोई, कटिहार, नौगछिया, मानसी, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, औंरिहार, वाराणसी, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज जंक्शन, गोविंदपुरी, टूंडला जंक्शन, गाजियाबाद, दिल्ली व बहादुरगढ़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
[ad_2]
Rohtak News: कामाख्या और प्रयागराज के लिए रविवार से चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन




