भारतीय-न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इंदौर में, आज प्रैक्टिस करेगी: एक्सपर्ट बोले- पहले फील्डिंग करना फायदेमंद, रोहित का दोहरा शतक लगाना मुश्किल – Indore News Today Sports News

[ad_1]


इंदौर में रविवार को होने वाले मैच को लेकर तैयारी तेज हो गई है। दोनों ही टीमें इंदौर पहुंच गई हैं। आज से खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस करने के लिए उतरेंगे। इंदौर में होने वाले मैच से पहले मौसम अच्छा है। ओस पड़ने से बाद बैटिंग करने वाली टीम को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना है कि ड्यू यानी ओस गिरने से शाम होते-होते बॉलिंग करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वहीं, इंदौर के दर्शकों को इस बार सबसे ज्यादा उत्साह रोहित और विराट को लेकर है। एक्सपर्ट का मानना है कि रोहित अच्छी शुरुआत देंगे, लेकिन अपने व्यक्तिगत स्कोर को 200 तक इस पिच पर नहीं ले जा पाएंगे। इंदौर के होलकर मैदान के रिकॉर्ड की बात करें तो यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा माना जाता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंदौर के मैदान में अधिकांश समय पहले बैटिंग करने वाली टीम जीतती है, लेकिन कल के मैच में ओस गिरने के कारण पहले फील्डिंग करना ज्यादा ठीक रहेगा। दैनिक भास्कर से बात करते हुए क्रिकेट एक्सपर्ट व कमेंटेटर पद्मश्री सुशील दोषी ने बताया कि टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करना चाहिए। इस पिच पर बाद में जब न्यूजीलैंड बॉलिंग करेगी तो ड्यू पड़ेगा> इससे बॉलिंग करने में दिक्कत होगी। इससे भारत को चेस करना आसान होगा। मैदान में बाद में बॉलिंग करने वाली टीम के स्पिनर्स को ओस पड़ने से मदद नहीं मिलेगी। गेंद हाथ में पकड़ में नहीं आएगी। स्पिनर्स को पिच से भी पकड़ नहीं मिलेगी। इससे गेंद टप्पा खाकर जल्दी बेट पर आ जाती है और इससे वह स्पिन नहीं हो पाती है। ओस गिरने के साथ ही आउटफील्ड भी थोड़ा धीमा होना शुरू हो जाता है। अभी तो अपने दोनों तेज गेंदबाज नई गेंद से अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं। हर्षित राणा भी नई बॉल से अच्छी गेंदबाजी करते हैं, उनको पुरानी गेंद से समस्या होती है। यह बात जरूर है कि बुमराह की कमी तो है, क्योंकि शुरुआत में तो विकेट गिराने चाहिए वह काबिलियत कम हुई है। इंदौर में पाटा पिच, रन बहुत बनते हैं
पद्मश्री सुशील दोषी ने बताया कि इंदौर की पाटा पिच है। यहां पर रन बहुत बनते हैं। टॉस चुनकर अगर आपने फील्डिंग चुनी है तो फास्ट बॉलर का यह कर्तव्य हो जाता है कि कप्तान के फैसले को सही ठहराएं। यह बात जरूर है कि तेज गेंदबाज ने शुरू में विकेट गिरा लिए तो प्रेशर सामने वाली टीम पर बन जाता है। पहले पावर प्ले में कम से कम तेज गेंदबाज को दो विकेट जरूर लेना चाहिए। 250 रन के अंदर रोकना चाहिए न्यूजीलैंड को
सुशील दोषी ने बताया कि अगर न्यूजीलैंड पहले बैटिंग करती है तो भारत को उसे 250 से 275 के अंदर रोकना चाहिए। वहीं, अगर भारत पहले बैटिंग करती है तो उसे 300 से ज्यादा रन बनाना चाहिए। भारत की स्ट्रेंथ ही बैटिंग की है। इंदौर का पहला तो ग्राउंड बहुत छोटा है। दूसरा यह है कि यहां का आउटफील्ड भी बहुत तेज है। मतलब आपने जरा सा पुश किया तो वह चौका चला जाता है। छोटे ग्राउंड पर सिक्सर बहुत पड़ते हैं। वहीं, दोषी ने रोहित शर्मा के दोहरा शतक लगाने के सवाल पर कहा कि रोहित शर्मा में वह बात नहीं रह गई है कि वह अब दोहरा शतक लगा पाएं। हालांकि, वह इंदौर में बड़ा स्कोर बना सकते हैं। वह टीम को अच्छा स्टार्ट दे सकते हैं। हालांकि उनका कॉन्फिडेंस अभी लो है। इंदौर में वीरेंद्र सहवाग दोहरा शतक लगा चुके हैं। कैसा रहने वाला है मौसम
मौसम की बात करें तो इंदौर में यह खुशनुमा रहने की उम्मीद है। आसमान साफ रहेगा, जिससे मैच में किसी तरह का खलल पड़ने की संभावना नहीं है। सर्दियों का मौसम चल रहा है, जिसका असर ओस के रूप में कल के मैच में पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दिन इंदौर में मौसम साफ रहेगा। पूरे दिन धूप खिली रहेगी और तापमान 13 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। उमस भी 60 प्रतिशत रहेगी और हवा 10 किलोमीटर के करीब की रफ्तार से चल सकती है। बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिच
होलकर स्टेडियम के चीफ पिच क्यूरेटर मनोहर जामले के मुताबिक, पिच काली मिट्टी से तैयार की गई है और यह बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहेगी। ठंड के चलते ओस अहम भूमिका निभा सकती है, जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर होगी। दैनिक भास्कर पर भी मैच के लाइव अपडेट्स उपलब्ध रहेंगे। अभी एक-एक की बराबरी पर सीरीज
सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला मैच 4 विकेट से जीता था, जबकि दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज बराबर कर ली। इंदौर में होने वाला यह मुकाबला सीरीज का फैसला करेगा। भारत में न्यूजीलैंड का वनडे रिकॉर्ड कमजोर रहा है। होलकर स्टेडियम में भारत का अजेय रिकॉर्ड भारतीय टीम को बढ़त दिलाता नजर आ रहा है। भारत में न्यूजीलैंड का वनडे परफॉर्मेंस सबसे कमजोर
भारत ने सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था। दोनों टीमों के बीच अब तक 121 वनडे खेले गए। 63 में भारत और 50 में न्यूजीलैंड को जीत मिली। 7 बेनतीजा रहे, वहीं 2014 में एक मैच टाई रहा। भारत में कम से कम 20 वनडे मैच खेलने वाली विदेशी टीमों में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड सबसे खराब है। न्यूजीलैंड ने भारत में अब तक 41 में से सिर्फ 8 वनडे मैच जीते हैं, जबकि 32 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी है। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा।

[ad_2]
भारतीय-न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इंदौर में, आज प्रैक्टिस करेगी: एक्सपर्ट बोले- पहले फील्डिंग करना फायदेमंद, रोहित का दोहरा शतक लगाना मुश्किल – Indore News