Chandigarh News: पीयू में 6 से 8 फरवरी तक होगा रोज फेस्टिवल, तैयारियां शुरू Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी में हर साल की तरह इस बार तीन दिवसीय रोज फेस्टिवल का आयोजन 6 से 8 फरवरी होगा। इस फेस्टिवल में हर वर्ष पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ से हजारों लोग भाग लेते हैं।

रोज फेस्टिवल के लिए बनाए गए फेस्टिवल सचिवालय का उद्घाटन पीयू के रजिस्ट्रार प्रो. वाईपी वर्मा ने किया। इस अवसर पर 15वें रोज फेस्टिवल के पोस्टर और फ्लावर प्रतियोगिता के ब्रोशर का भी विमोचन किया गया। प्रो. वर्मा ने कहा कि रोज फेस्टिवल अब पीयू की पहचान बन चुका है और यह विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक व सामाजिक विरासत को दर्शाता है।

प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए फॉर्मों शुरू हो गए हैं। इच्छुक प्रतिभागी सिंगल विंडो एनक्वायरी से फॉर्म ले सकते हैं या फिर pumis.puchd.ac.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। फेस्टिवल के दौरान रंगोली, पेंटिंग, रोज प्रिंस, रोज प्रिंसेस, स्लोगन राइटिंग, मेहंदी, कोलाज मेकिंग, फेस पेंटिंग और फैंसी ड्रेस जैसी कई प्रतियोगिताएं होंगी। इन प्रतियोगिताओं के लिए 5 फरवरी शाम पांच बजे तक एंट्री स्वीकार की जाएंगी।

6 फरवरी को फ्लावर प्रतियोगिता और उद्घाटन समारोह होगा, जबकि शाम को संगीत विभाग की प्रस्तुति होगी। 7 फरवरी को विभिन्न कला प्रतियोगिताएं और युवा कल्याण विभाग का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। 8 फरवरी को रोज प्रिंस-प्रिंसेस सहित अन्य प्रतियोगिताएं होंगी और शाम को फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। फेस्टिवल में करीब 90 श्रेणियों में फूलों की प्रदर्शनी, फूड कोर्ट, मनोरंजन पार्क और गेमिंग जोन भी लगाए जाएंगे।

[ad_2]
Chandigarh News: पीयू में 6 से 8 फरवरी तक होगा रोज फेस्टिवल, तैयारियां शुरू