Republic Day परेड देखने जा रहे हैं? तो ये सामान बिल्कुल भी न रखें पास Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

26 जनवरी भारत के लोकतांत्रिक गणराज्य बनने का दिन है. राजपथ पर होने वाली भव्य परेड में देश की शक्ति, संस्कृति और वीरता की झलक मिलती है. सुरक्षा कड़ी रहती है और प्रवेश के लिए नियमों का पालन जरूरी है. यह दिन गर्व, सम्मान और देशभक्ति का प्रतीक है.

26 जनवरी हमारे देश के लिए बेहद अहम दिन है, क्योंकि इसी तारीख को भारत ने अपना संविधान अपनाया था और लोकतांत्रिक गणराज्य बना था. इस दिन देशभर में ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड आयोजित होती हैं. लोग गर्व और उत्साह के साथ इस दिन को मनाते हैं और देश के इतिहास और वीरों को सम्मान देते हैं.

Local18

दिल्ली में होने वाली परेड में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित बड़े नेता और विदेशी मेहमान शामिल होते हैं. इतने महत्वपूर्ण लोगों की मौजूदगी के कारण सुरक्षा काफी कड़ी रहती है. आम लोगों को भी जांच प्रक्रिया से होकर जाना होता है और सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है ताकि किसी तरह की परेशानी या अव्यवस्था ना हो.

Local18

परेड देखने जा रहे लोगों को वैध फोटो पहचान पत्र साथ रखना जरूरी होता है नहीं तो गेट पर दिक्कत हो सकती है. टिकट संभालकर रखना भी जरूरी है. सुबह का समय ठंडा होता है इसलिए पहनावा आरामदायक और गर्म होना चाहिए. जूते भी ऐसे हों जिनमें चलने में परेशानी ना हो और ज्यादा देर खड़े रह सकें.

Add News18 as
Preferred Source on Google

Local18

परेड में पहुंचे लोग बिना अनुमति कैमरा या फोन से वीडियो ना बनाएं. कपड़ों में बहुत ज्यादा पॉकेट, चेन या लेयरिंग होने से सुरक्षा जांच में समय लगता है इसलिए साधारण कपड़े पहनना बेहतर है. बच्चे और बुजुर्ग साथ में हों तो भीड़ में सावधानी रखनी चाहिए और निर्धारित स्थानों से ही प्रवेश करना चाहिए.

Local18

परेड में प्रवेश के दौरान कम सामान रखना अच्छा होता है. बैग में सिर्फ जरूरी चीजें रखें जैसे पहचान पत्र, टिकट, मोबाइल और अगर अनुमति हो तो छोटा पानी का बोतल. ज्यादा और भारी सामान ले जाने की जरूरत नहीं होती क्योंकि जांच प्रक्रिया में समय भी बढ़ जाता है और कुछ चीजें अंदर ले जाने नहीं दी जातीं.

Local18

सुरक्षा कारणों से हथियार, तेजधार चीजें, भारी बैग, शराब, सिगरेट, नशीला पदार्थ, माचिस, लाइटर, ड्रोन, बिना अनुमति कैमरा, पावर बैंक और सेल्फी स्टिक जैसे सामान पूरी तरह प्रतिबंधित होते हैं. अगर कोई व्यक्ति ऐसे सामान के साथ पकड़ा जाता है तो उसे रोका जा सकता है और जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.

Local18

सुरक्षा जांच में पूरा सहयोग करें और अपना सामान जांच के लिए दें. सिर्फ निर्धारित गेट से प्रवेश और निकास करें. पुलिस या सुरक्षा कर्मियों के निर्देश मानें. बच्चों और बुजुर्गों पर नजर रखें और भीड़ वाली जगहों से बचें. बिना अनुमति फोटो या वीडियो बनाना गलत है खासकर सुरक्षा व्यवस्था की रिकॉर्डिंग बिल्कुल मना होती है.

homeharyana

Republic Day परेड देखने जा रहे हैं? तो ये सामान बिल्कुल भी न रखें पास

[ad_2]