in

Fatehabad News: गांव बैजलपुर में बनेगा एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान Haryana Circle News

Fatehabad News: गांव बैजलपुर में बनेगा एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान  Haryana Circle News

[ad_1]

लिंकन गिल्होत्रा

Trending Videos

फतेहाबाद। गांव बैजलपुर में हॉकी खिलाड़ियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। इस खेल मैदान में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान तैयार किया जाएगा। इसका निर्माण न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की सामाजिक सरोकार योजना के तहत कराया जाएगा।

गांव बैजलपुर में बनने वाले एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान के निर्माण का शिलान्यास सोमवार को किया जाएगा। चार एकड़ से अधिक जगह में एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाया जाएगा। इसको बनाने और अन्य व्यवस्थाएं करने पर करीब साढ़े सात करोड़ रुपये की लागत आएगी।

यह जिले का पहला एस्ट्रोटर्फ मैदान होगा, जहां हॉकी खिलाड़ी अभ्यास कर अपनी प्रतिभा का निखार सकेंगे। अभी खिलाड़ियों को मिट्टी वाले मैदान पर ही हाॅकी खेलनी पड़ रही है।

8 महीने में बनकर होगा तैयार : इस बारे में जानकारी देते हुए न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के चीफ इंजीनियर एचके निगोटिया ने बताया कि कॉरपोरेशन की सामाजिक सरोकार योजना के तहत इस हॉकी मैदान का निर्माण करवाया जाएगा। सोमवार को इसके निर्माण कार्य के लिए नींव रखी जाएगी। इस कार्यक्रम में गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजना के परियोजना निदेशक रतन सिंह बरवाल मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे। मैदान बनाने के लिए ग्राम पंचायत की ओर से जमीन उपलब्ध करवाई गई है।

कम चोटिल होंगे खिलाड़ी, सुधरेगा स्टेमिना

एस्ट्रोटर्फ मैदान की खासियत यह होती है कि यह पूरी तरह समतल होता है। इसमें कृत्रिम घास उगाई जाती है, जो साधारण घास की तुलना में अधिक मजबूत होती है। इस घास की मिट्टी के अंदर पकड़ मजबूत होती है, यह घास खेल के दौरान उखड़ती नहीं है। एस्ट्रो टर्फ मैदान बनने से जिले के उन हाॅकी खिलाड़ियों को ज्यादा मदद मिलेगी, जिनमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल करने की क्षमता है। इससे एकाग्र होकर अभ्यास तो करेंगे ही, साथ में चोटिल होने का खतरा भी कम होगा। जिले में दर्जनों की संख्या में खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। हाॅकी की नई प्रतिभाओं को अपना संतुलन बनाने और खेल तकनीक सुधारने में मदद मिलेगी।

[ad_2]

Sirsa News: प्रधान सचिव के सामने मजदूरों ने लगाए धान खरीद में गड़बड़ी के आरोप Latest Haryana News

Sirsa News: प्रधान सचिव के सामने मजदूरों ने लगाए धान खरीद में गड़बड़ी के आरोप Latest Haryana News

Fatehabad News: बीआईएस टीम का ज्वेलरी दुकान पर छापा  Haryana Circle News

Fatehabad News: बीआईएस टीम का ज्वेलरी दुकान पर छापा Haryana Circle News