[ad_1]
भिवानी। जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं डीसी महावीर कौशिक ने बताया कि स्थानीय बाल भवन में 15 से 18 अक्टूबर तक बाल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। बाल महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
जिला बाल कल्याण अधिकारी ओमप्रकाश बिब्यान ने बताया कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान डांस, संगीत, स्केचिंग, पोस्टर मेकिंग, फैंसी ड्रेस, क्ले मॉडलिंग, क्विज कंपटीशन, कलश डेकोरेशन, थाली पूजन, रंगोली, भाषण, हिंदी, अंग्रेजी लेखन प्रतियोगिता, फन गेम, समूह नृत्य, बेस्ट ड्रामेबाज, नाटक-थिएटर आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं को चार वर्गों में विभाजित की जाएगा। प्रथम वर्ग में कक्षा पहली से पांचवीं तक, दूसरा वर्ग में छठी कक्षा से आठवीं तक, तीसरा वर्ग में कक्षा 9वीं से 10वीं तक तथा चौथा वर्ग में कक्षा 11वीं से 12वीं तक होंगी। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को स्केचिंग,पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, कार्ड मेकिंग, भाषण, हिंदी/इंग्लिश लेखन, कैंडल डेकोरेशन, थाली पूजन/कलश डेकोरेशन, समूह नृत्य की प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। इसी प्रकार से 16 अक्टूबर को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, फन गेम, एकल नृत्य, बेस्ट ड्रामेबाज, भाषण प्रतियोगिता होगी।
उन्होंने बताया कि 17 अक्तूबर को समूह देश भक्ति संगीत-गायन, एकल क्लासिकल नृत्य तथा 18 अक्तूबर को एकल गायन, रंगोली, फैंसी ड्रेस, नाटक-थिएटर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर विजेता रहे विद्यार्थियों को जोनल स्तरीय प्रतियोगिता और राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने जिला के सभी सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य, मुख्यअध्यापकों, अध्यापकों से आवाहन किया कि वे विद्यार्थियों को इन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित करें। अधिक जानकारी के लिए चिड़ियाघर रोड स्थित बाल भवन कार्यालय से संपर्क करें। संवाद
[ad_2]
Bhiwani News: जिला बाल भवन में 15 से 18 अक्तूबर तक मनाया जाएगा बाल महोत्सव