in

Jind: व्हाट्सएप ग्रुप में CM को जान से मारने की धमकी, लिखा- भाजपा तीसरी बार आई तो मुख्यमंत्री को मारूंगा गोली haryanacircle.com

Jind: व्हाट्सएप ग्रुप में CM को जान से मारने की धमकी, लिखा- भाजपा तीसरी बार आई तो मुख्यमंत्री को मारूंगा गोली  haryanacircle.com



अलेवा थाना
– फोटो : संवाद

विस्तार


मुख्यमंत्री बनने से पहले ही जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। जींद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपी ने कहा कि उसने नशे में व्हाट्सऐप ग्रुप पर यह बात लिखी थी, जो बाद में डिलीट भी कर दी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

Trending Videos

जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव रामकली निवासी महताब सिंह ने बताया कि जुलाना हलके के नाम से एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया गया है। यह ग्रुप जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीती विनेश फोगाट के पति सोमबीर राठी के नाम से बनाया गया है। महताब सिंह ने बताया कि आठ अक्तूबर को जब चुनाव परिणाम आए थे, शाम को चार बजे के आसपास किसी ने जुलाना हलका के नाम से बनाए गए व्हाट्सऐप ग्रुप में यह शब्द लिखे। इसके बाद आरोपी ने इस मैसेज को डिलीट कर दिया।

जुलाना थाना प्रभारी मुरारीलाल ने बताया कि गांव महताब सिंह ने शिकायत दी थी। शिकायत के बाद जांच की गई तो पता चला कि गांव देवरड़ निवासी अजमेर ने यह धमकी भरा मैसेज डाला था। इसमें लिखा था कि अगर हरियाणा में भाजपा तीसरी बार आ गई, तो जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, उसको गोली मैं मारूंगा। वही बात होगी, जिस तरह से महात्मा गांधी को गोडसे ने मारी थी। पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने कहा कि उसने शराब के नशे में ऐसा ग्रुप पर लिख दिया था। होश में आने के बाद उसे अपनी गलती महसूस हुई। उसके बाद मैसेज को डिलीट भी कर दिया।


Haryana: जींद में युवक का अपहरण कर की मारपीट, उपचार के दौरान मौत; 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज  haryanacircle.com

Haryana: जींद में युवक का अपहरण कर की मारपीट, उपचार के दौरान मौत; 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज haryanacircle.com

Bhiwani News: अगस्त-सितंबर में आवेदन करने वालों को अब मिलेंगे हैप्पी कार्ड Latest Haryana News

Bhiwani News: अगस्त-सितंबर में आवेदन करने वालों को अब मिलेंगे हैप्पी कार्ड Latest Haryana News