[ad_1]
चंडीगढ़ में मेयर चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दांवपेंच भी तीखे होने लगे हैं। भाजपा ने आप के दो पार्षदों को अपने साथ मिलाकर अपना संख्या बल मजबूत किया, उसी का जवाब देते हुए आप ने अपनी पंजाब वाली ताकत दिखाकर पाला बदलने का विचार करने वाले पार्षदों को सख्त संदेश दे दिया है।
दो पार्षदों के पाला बदलते ही पंजाब पुलिस, पंजाब वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों की नींद खोल दी है। इस राजनीति के केंद्र में सबसे ऊपर उभर कर आए हैं आप के चंडीगढ़ प्रदेश के सह प्रभारी डॉ. सन्नी सिंह आहलुवालिया।
चंडीगढ़ से कूड़े के ट्रक पंजाब में जाने की सूचना मिली तो रात में ही आहलुवालिया मौके पर पहुंच गए। हाजिरी में फर्जीवाड़ा करने की आरोपी कोमल शर्मा जिस पंजाब वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड में तैनात हैं, उसके चेयरमैन भी आहलुवालिया ही हैं। इसलिए ही भाजपा नेता भी अब सन्नी आहलुवालिया पर राजनीति से प्रेरित होकर कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे हैं।
आप से चुनाव जीतने के बाद पार्षद सुमन शर्मा के जेठ सोनू को बोर्ड में नौकरी लगाने की बात हुई। उनका अपना व्यवसाय होने के कारण डॉक्टर सन्नी सिंह आहलुवालिया की सिफारिश पर उनकी पत्नी कोमल शर्मा को नौकरी पर रखा गया। अब जैसे ही सुमन शर्मा ने पाला बदला, सबसे आसान टारगेट भी कोमल ही थीं। इन सब में हैरानी की बात यह है कि नौकरी के इतने साल गुजरने के बावजूद किसी ने कोमल शर्मा की हाजिरी नहीं देखी।
दूसरी ओर पंजाब में चंडीगढ़ का कूड़ा गिरने के मामले में भी मुल्लांपुर पुलिस ने बैरिकेडिंग पर कभी रोकटोक नहीं की। काफी समय से गिर रहे कूड़े की ओर भी पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का ध्यान नहीं गया जबकि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) से पंजाब पर करोड़ों रुपये का जुर्माना लग चुका है और अफसर जहानों की लताड़ भी झेल चुके हैं। इसके बावजूद न बोर्ड के अफसरों को कभी इस कूड़े की दुर्गंध आई और न पंजाब में प्रदूषण फैलने का खतरा दिखा।
इस दोनों घटनाक्रम में आप सह प्रभारी की भूमिका महत्वपूर्ण रही क्योंकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जेपी मल्होत्रा और उसमें हाल ही में झाड़ू छोड़ कमल अपने हाथ में लेने वालीं पार्षद सुमन शर्मा भी आहलुवालिया को ही राजनीति से प्रेरित होकर कार्रवाई करने वाला व्यक्ति बता रहे हैं। इससे पहले भी एक आप पार्षद ने सिर्फ इसलिए अपने कदम भाजपा कार्यालय कमलम में जाने से रोक लिए क्योंकि राजनीति चंडीगढ़ में है और रोजगार पंजाब में है। राजनीति के चक्कर में रोजगार चला गया तो समस्या बढ़ जाएगी।
आप 22 जनवरी को खोलेगी अपना पत्ता
चंडीगढ़ आप के सह प्रभारी डॉ. एसएस आहलूवालिया ने कहा कि हाल ही में एक पार्षद के रिश्तेदार के खिलाफ दर्ज केस और गिरफ्तारी राजनीति से जुड़ा मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है और इसे मेयर चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। डॉ. आहलूवालिया ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस के साथ गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव तक है। 22 जनवरी को आप अपना उम्मीदवार घोषित करेगी। भाजपा नेताओं द्वारा अभद्र भाषा के प्रयोग पर कानूनी राय ली जा रही है।
[ad_2]
Chandigarh: दो पार्षदों के दलबदल से गरमाई सियासत, आप के सह प्रभारी डॉ. सन्नी सिंह आहलुवालिया का बड़ा नाता

