30000 बच्चों का पिता है होल्स्टीन फ्रीजियन नस्ल का बुल, 1500 KG है वजन, मां ने बनाया था 67 KG दूध देने का रिकॉर्ड Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के मेला ग्राउंड में 1500 किलो वजनी होल्स्टीन फ्रीजियन बुल जोरावर आकर्षण का केंद्र बना है, जिसका सीमन KBF बैंक में रखा जाता है और मेरठ मेला चैंपियन भी रहा है.जोरावर करीब साढ़े 3 साल का है, जिसकी लंबाई 10 फुट से ज्यादा है.अब तक जोरावर के सीमन से 30 हजार बछड़े-बछड़ियां पैदा हो चुके हैं.

कुरुक्षेत्र में मेला ग्राउंड में चल रहे पशु मेले में याक जैसा विलायती नस्ल का भारी भरकम और लंबी-चौड़ी कद-काठी का विशालकाय बुल (बैल) आया है.

कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में  मेला ग्राउंड में चल रहे पशु मेले में याक जैसा विलायती नस्ल का भारी भरकम और लंबी-चौड़ी कद-काठी का विशालकाय बुल (बैल) आया है. होल्स्टीन फ्रीजियन नस्ल के इस बुल का नाम जोरावर है. जोरावर करीब साढ़े 3 साल का है, जिसकी लंबाई 10 फुट से ज्यादा है.

देसी खुराक पर पले बढ़े जोरावर बुल का वजन 1500 किलोग्राम है. इतना विशालकाय और लंबी-चौड़ी कद-काठी का होने के बावजूद जोरावर काफी फुर्तीला है. जोरावर हर रोज 2 किलोमीटर की सैर करता है. जोरावर को बाबैन के सुनारियां गांव के पशुपालक कर्मबीर सिंह अपने साथ मेले में लेकर आए हैं.

पशुपालक कर्मबीर सिंह ने बताया कि मैंने करीब 2 साल पहले जोरावर को सवा लाख रुपए में खरीदा था. तब उसकी उम्र डेढ़ साल थी. इसकी मां का 67 किलो से ज्यादा दूध देने का रिकॉर्ड था. मैंने जोरावर को देसी खुराक देकर पाला है. उसे हर रोज 3 टाइम हरा चारा दिया जाता है.

मल्टी विटामिन और 5 लीटर दूध

HF नस्ल के बुल गर्मी में जल्दी हांफ जाते हैं. इसलिए जोरावर को हर रोज 5 लीटर दूध पिलाया जाता है. इस दूध में मल्टी विटामिन की दवाइयां मिलाई जाती है. इससे जोरावर का बड़ा शरीर बीमारियों से बचा रहता है. इसके अलावा उसे हर रोज 12 किलो दाना दिया जाता है. कर्मबीर बताते हैं कि शाम को जोरावर को 2 किलोमीटर की सैर कराई जाती है, ताकि वह फिट रहे. उनके पास 16 लोग काम करते हैं, लेकिन जोरावर की देखभाल के लिए अलग केयर टेकर रखा है. गर्मी के मौसम में तो उसे हर रोज 2 बार नहलाया जाता है. उसे बाजरा, मैथी, गुड और वाइट मैच सप्लीमेंट भी खिलाते हैं.

30 हजार बच्चों का पिता

अब तक जोरावर के सीमन से 30 हजार बछड़े-बछड़ियां पैदा हो चुके हैं. हर साल जोरावर के सीमन से 20 से 25 हजार डोज तैयार की जाती है. जोरावर का सीमन KBF बैंक में रखा जाता है. कुछ दिन पहले ही पशु व्यापारी जोरावर की 5 लाख रुपए से ज्यादा कीमत लगाकर गए थे, लेकिन वे उसे बेचना ही नहीं चाहते.  कर्मबीर ने बताया कि पिछले यूपी के मेरठ में लगे पशु मेले का जोरावर चैंपियन रहा था. जोरावर शुद्ध HF नस्ल की ब्रीड है. इसके सीमन से पैदा बछड़ियां पहली बयात (पहले बच्चे का जन्म) पर 30 लीटर के आसपास दूध देती हैं. उनके पास इसकी नस्ल की 2 गाय भी हैं.

About the Author

authorimg

Vinod Kumar Katwal

Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K…और पढ़ें

homeharyana

30000 बच्चों का पिता ये 1500KG बुल,मां ने बनाया था 67 KG दूध देने का रिकॉर्ड

[ad_2]