[ad_1]
चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते DGP गौरव यादव।
पंजाब के अमृतसर में आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच जरमल सिंह हत्याकांड को लेकर डीजीपी गौरव यादव आज (सोमवार) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। डीजीपी ने कहा- सरपंच के हत्याकांड में 7 गिरफ्तारियां हुई हैं। इनमें 2 छत्तीसगढ़ के रायपुर, 2 मोहाली और 3 तरनतारन से हुई
.
डीजीपी ने बताया कि रायपुर से पकड़े गए सुखराज सिंह निवासी तरनतारन और कर्मजीत सिंह निवासी गुरदासपुर ने ही सरपंच को गोली मारी थी। जोबनजीत सिंह नाम के 2 आरोपियों को पकड़ा गया है। इसके बाद सोमवार सुबह पुलिस ने कुलविंदर सिंह किंदा, अरमानदीप सिंह और हरदीप सिंह पकड़े हैं।
बताया कि रायपुर में पकड़े गए दोनों आरोपियों को वहां की लोकल कोर्ट में पेश कर 14 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है। उन्हें बाई एयर पंजाब लाया जा रहा है। डीजीपी ने ये भी बताया कि विदेश बैठे हैंडलर ने यह मर्डर कराया था। गैंगस्टर प्रभ दासुवाल के साथ सरपंच के साथ रंजिश थी। उन्होंने कहा कि अगर कोई पंजाब में गोली चलाएगा तो पंजाब पुलिस उन्हें देश-विदेश में कहीं नहीं छोड़ेगी।
बता दें कि तरनतारन क्षेत्र के रहने वाले सरपंच जरमल सिंह की 4 जनवरी को उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब वे अमृतसर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इस वारदात के बाद 2 शूटर छत्तीसगढ़ भाग गए थे, जो वहां के रायपुर शहर में अपने रिश्तेदारों के घर पर छिपे थे। रविवार को रायपुर और पंजाब पुलिस ने दोनों शूटरों को अरेस्ट किया था।
वारदात से जुड़ी ये 3 तस्वीरें देखिए…
सरपंच की हत्या करने वाले 2 शूटर को रायपुर और पंजाब पुलिस ने अरेस्ट किया।

सरपंच के सिर में गोली लगने के बाद वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े थे। उन्हें लोगों ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया था।

सरपंच जरमल सिंह इसी टेबल पर खाना खा रहे थे। हमले के बाद खून में सनी उनकी पगड़ी टेबल पर पड़ी रह गई थी।
यहां जानिए सरपंच हत्याकांड का पूरा मामला…
- अमृतसर के रिसॉर्ट में सरपंच को मारा था : पंजाब के तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के सरपंच जरमल सिंह की 4 जनवरी को हत्या कर दी गई थी। सरपंच एक शादी में शामिल होने के लिए अमृतसर के मैरी गोल्ड रिसॉर्ट गए थे। समारोह के दौरान दो बदमाश उनके पास आए। बहुत करीब से सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही सरपंच वहीं गिर पड़े। वारदात के बाद मैरिज पैलेस में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
- सरपंच को गोली मारते CCTV कैमरे में कैद हुए शूटर : सरपंच को गोली मारने का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें दोनों शूटर बिना मुंह ढके पिस्टल लेकर धीरे-धीरे सरपंच के पास आते दिख रहे हैं। एक आगे रहता है और दूसरा उसके पीछे। इसके बाद दोनों अपने कपड़ों में छिपी पिस्टल निकालते हैं। वहीं आगे वाला शूटर टेबल पर बैठे खाना खा रहे सरपंच के पास जाता है। पीछे से उनके सिर में गोली मार देता है। गाेली लगते ही सरपंच टेबल पर गिर जाते हैं। इसके बाद दोनों शूटर वहां से फरार हो जाते हैं। जांच में यह भी पता चला कि सरपंच पर पहले भी 3 बार जानलेवा हमला हो चुका था।
- गैंगस्टर डोनी बल और प्रभ दासुवाल ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी : हत्या के बाद गैंगस्टर डोनी बल और प्रभ दासुवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर सरपंच की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इस पोस्ट में लिखा है कि सत श्री अकाल जी, अमृतसर के मैरी गोल्ड रिजॉर्ट में जरमल सरपंच वल्टोहा की जो हत्या हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं डोली बल, प्रभ दासुवाल, अफ्रीदी तूत, मोहब्बत रंधावा, अमर खब्बे, पवन शौकीन लेते हैं।

वारदात के दौरान दोनों आरोपी सीसीटीवी में कैद हुए थे।
हमने 2 बार अटैक किया, लेकिन ये बच गया- गैंगस्टर डोनी बल गैंगस्टर डोनी बल और प्रभ दासुवाल ने पोस्ट में आगे लिखा कि सरपंच ने पुलिस को 35 लाख रुपए दिए और साथ में दासुवाल जाकर मेरा घर खुलवाया था। यह काम हमारे छोटे भाई गंगे ठकरपुरिया ने किया। पुलिस किसी को नाजायज तंग न करे। इस पर पहले भी हमने 2 बार अटैक किया, लेकिन ये बच गया।
आगे लिखा कि इसने घरों से नाजायज तौर पर लड़के उठवाकर गोलियां मरवाईं, जिनका हमसे कोई लेना-देना नहीं था। इस बात को पहले भी हम पोस्ट डालकर बता चुके हैं। हमने इसे फोन कर समझाया, लेकिन ये सुधरा नहीं। बाकी जो कमेंट में आकर बकवास करते हैं, उनकी तरफ हमारा ध्यान है। दविंदर बंबीहा ग्रुप, गोपी घनश्याम पुरिया ग्रुप, कौशल चौधरी ग्रुप, शगनप्रीत, मनजोत, राणा कंदोवालिया।
हत्या की जिम्मेदारी वाली कथित पोस्ट…

अकाली दल के बाद AAP जॉइन की थी जरमल सिंह पहले अकाली दल में थे। उन्होंने दो बार अकाली दल के समर्थन से सरपंच का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। मौजूदा सरपंच का चुनाव भी उन्होंने आम आदमी पार्टी के समर्थन से ही जीता था।
………………………………………..
ये खबर भी पढ़ें…
AAP सरपंच के मर्डर की प्लानिंग, VIDEO:अमृतसर मैरिज पैलेस में फोन पर इशारा मिला, MLA के हटते ही मारी गोली; CM ने DGP से रिपोर्ट मांगी

पंजाब के अमृतसर में आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच जरमल सिंह की हत्या मामले में सीएम भगवंत मान ने डीजीपी से रिपोर्ट तलब की है। हथियारों से लेस दो युवकों ने एक शादी समारोह में मैरी गोल्ड रिजॉर्ट पहुंचे सरपंच को गोली मारी थी। तब वो मेहमानों के साथ टेबल पर बैठकर खाना खा रहे थे। (पूरी खबर पढ़ें)
[ad_2]
अमृतसर में AAP सरपंच मर्डर केस में 7 गिरफ्तार: DGP बोले- दोनों शूटर छत्तीसगढ़ से पकड़े, मोहाली-तरनतारन से 5 मददगार भी गिरफ्तार – Chandigarh News



