Rohtak News: हसनगढ़ में ट्रांसफार्मर पर फाॅल्ट दूर कर रहे लाइनमैन की पोल से गिरने से मौत Latest Haryana News

[ad_1]

भैंसरू कलां निवासी रणबीर सिंह ने बताया कि उसका बड़ा बेटा प्रवीण 2010 से बिजली विभाग में सेवाएं दे रहे थे। फिलहाल लाइनमैन के तौर पर तैनात थे। शनिवार को सुबह करीब 11 बजे हसनगढ़-खुर्मपुर बिजली लाइन में फाॅल्ट आ गया। ट्रांसफार्मर पर चढ़कर फाॅल्ट दूर करते समय अचानक संतुलन बिगड़ा और प्रवीण नीचे पक्की सड़क पर आ गिरा।

30 फीट की ऊंचाई से गिरने से प्रवीण की जांघ के पास से हड्डियां टूट गईं। उस समय इसका पता नहीं चला। पहले हसनगढ़ सीएचसी में ले जाया गया जहां से सनसिटी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां पर उपचार के दौरान शनिवार रात को प्रवीण की मौत हो गई।

बाक्स

17 साल से विभाग में, बेटी व बेटे के सिर से उठा पिता का साया

पिता रणबीर ने बताया कि उसका बेटा प्रवीण बेहद होनहार थे। पूरे परिवार का ध्यान रखते थे। उसकी 2009 में शादी हुई। एक साल बाद ही बिजली निगम में नौकरी लग गई। शनिवार को पता चला कि ड्यूटी के दौरान प्रवीण काम करते समय बिजली के पोल से गिर गए हैं। शरीर पर ऊपरी चोट नहीं दिखी। डॉक्टरों ने बताया कि अंदरूनी चोट लगने से हालत बिगड़ती चली गई। यह कहकर पिता की आंखों में आंसू आ गए, गला रुंद्ध गया और चेहरा कंबल से छुपा लिया।

खेड़ी महम में 28 दिन पहले भी हुई थी लाइनमैन की मौत

बिजली निगम में कर्मचारी पहले भी ड्यूटी के दौरान अपनी जान गवां चुके हैं। 13 दिसंबर को खेड़ी महम में लाइन ठीक करते समय करंट लगने से लाइनमैन भैणी चंद्रपाल निवासी चांदीराम (40) की मौत हो गई थी। लाइनमैन की ड्यूटी महम सब डिविजन में बिजली सप्लाई में आई रुकावट को मौके पर जाकर दुरूस्त करने की थी। वह एचटी (11 हजार वोल्टेज) वाली लाइन का फाॅल्ट दूर कर रहे थे।

………….

हसनगढ़ में ही छह माह पहले अनुबंधित कर्मचारी की गई थी जान

10 साल से बिजली निगम में अनुबंध के आधार पर काम कर रहे कर्मचारी योगेश की छह माह पहले हसनगढ़ लाइन ठीक करते समय मौत हो चुकी है। जुलाई 2025 में उसके चाचा महाबीर सिंह ने बताया था कि हसगनढ़ पावर हाउस से नयाबास व खेतों में जाने वाली मैन लाइन में फाॅल्ट आया हुआ था। फाॅल्ट दूर करते समय करंट लगने से योगेश की मौत हो गई थी।

लोहे का एंगल डेढ़ा होने से फिसल गया पैर

लाइनमैन प्रवीण कुमार अपने साथी अजय व मामराज के साथ काम कर रहे थे। हाइड्रा भी मंगवाई गई थी। पोल पर एंगल के ऊपर प्रवीण पैर रखे हुए थे। साथी कर्मचारियों ने परिजनों को बताया कि अचानक एंगल टेढ़ा हो गया। इससे लाइनमैन का पैर फिसल गया और नीचे सड़क पर आ गिरे।

चाचा बोले- कौन टाल सकता है भगवान की मर्जी

प्रवीण के चाचा राजेंद्र बोले कि भगवान की मर्जी के आगे कोई कुछ नहीं कर सकता। जब प्रवीण सड़क पर गिरे तो जांघ के पास ज्यादा दर्द था। उस समय नहीं लगा कि प्रवीण की जान चली जाएगी। रात को ज्यादा हालत बिगड़ गई। अंदरुनी चोट के कारण उसने दम तोड़ दिया।

वर्जन

बिजली निगम के लाइनमैन की मौत ड्यूटी के दौरान हुई है। परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए मौत को हादसा मानकर शव का रविवार को पोस्टमार्टम कराया गया। किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है। -एसआई जोगेंद्र सिंह, जांच अधिकारी थाना सांपला

45 : मृतक लाइनमैन प्रवीण। फाइल फोटो

[ad_2]
Rohtak News: हसनगढ़ में ट्रांसफार्मर पर फाॅल्ट दूर कर रहे लाइनमैन की पोल से गिरने से मौत