{“_id”:”696408a34d1c965ca408ecb1″,”slug”:”jewellery-and-rs-80000-stolen-from-gogdipur-village-karnal-news-c-18-knl1018-821685-2026-01-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: गांव गोगड़ीपुर से गहने और 80 हजार चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:01 AM IST
करनाल। गोगड़ीपुर गांव में चोर एक घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने और 80 हजार रुपये चोरी कर भाग गए। वारदात के समय घर पर कोई नहीं था। मधुबन थाना पुलिस और थाना शहर पुलिस मामले में जांच कर रही है। गोगड़ीपुर गांव निवासी राजेश मकान मालिक ने बताया कि वह अपने बच्चों को लेने के लिए ससुराल गया हुआ था। उसे पड़ोसी रोशन ने फोन करके जानकारी दी कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने जब घर पहुंचकर देखा तो अलमारी का सामान बाहर निकाला हुआ था और 80 हजार रुपये व करीब पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने गायब थे। वहीं उनके पड़ोस में भी चोरों ने एक घर का ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। मधुबन थाना पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Karnal News: गांव गोगड़ीपुर से गहने और 80 हजार चोरी