{“_id”:”6963edd4c1454867960cb220″,”slug”:”60-iron-plates-stolen-from-under-construction-shops-dzire-car-caught-on-cctv-ambala-news-c-36-1-amb1001-156234-2026-01-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: निर्माणाधीन दुकानों से 60 लोहे की प्लेटें चोरी, डिजायर कार सीसीटीवी में कैद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:07 AM IST
मुलाना के गोकलगढ़ गांव में चोरी के सामान को लेकर जाती कार। वीडियो
मुलाना। गोकलगढ़ गांव में निर्माणाधीन दुकानों से शटरिंग की लोहे की प्लेटें चोरी होने का मामला सामने आया है। आरोपी ने देर रात करीब 12 बजे से 3:30 बजे तक स्विफ्ट कार से कई चक्कर लगाकर करीब 60 लोहे की प्लेटों को चोरी कर लीं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। रामकुमार ने कलालटी चौकी में दी शिकायत में बताया कि गांव में मुख्य सड़क नहौनी वाया ठाकुरपुरा रोड पर श्री रविदास मंदिर के सामने वह अपने प्लॉट में दुकानें बना रहा है। 9/10 जनवरी 2026 की रात को चोर उसकी निर्माणाधीन दुकानों से लिंटर के लिए लाई गई 60 लोहे की शटरिंग प्लेटें चोरी कर ले गए, इससे उसे भारी नुकसान हुआ है। दुकानों के सामने पंचायत द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे मौजूद हैं, इनमें चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में एक डिजायर कार दिखाई दे रही है, जिसका चालक रात के समय तीन से चार चक्कर लगाकर लोहे की प्लेटें चोरी करता नजर आ रहा है।
Trending Videos
मुलाना के गोकलगढ़ गांव में चोरी के सामान को लेकर जाती कार। वीडियो