{“_id”:”6963f99d42be5830d80a9bb7″,”slug”:”young-people-should-stay-away-from-drugs-and-connect-with-books-bharat-bhushan-batra-rohtak-news-c-17-roh1019-792466-2026-01-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”युवा नशे से बचें, पुस्तकों से जुड़ें : भारत भूषण बत्रा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
30 तेज कॉलोनी में संत कबीर लाइब्रेरी हॉल के लोकार्पण अवसर पर विधायक भारत भूषण बत्रा स्थानीय न
रोहतक। तेज कॉलोनी में नवनिर्मित संत कबीर लाइब्रेरी हॉल का रविवार को विधायक भारत भूषण बत्रा ने लोकार्पण किया। भारत भूषण ने कहा कि वे नशे से दूर रहकर पुस्तकों से जुड़ें और भविष्य को सकारात्मक दिशा दें। पुस्तकालय समाज को जागरूक और सशक्त बनाने का सशक्त माध्यम होते हैं। लाइब्रेरी हॉल के निर्माण के लिए उनकी ओर से विधायक निधि से 21 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है। यह आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस लाइब्रेरी को एक आदर्श अध्ययन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए उनका सहयोग जारी रहेगा। कार्यक्रम के अवसर पर माताओं-बहनों की ओर से प्रस्तुत भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी और युवा उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
युवा नशे से बचें, पुस्तकों से जुड़ें : भारत भूषण बत्रा