अंबाला सिटी के बलदेव नगर थाने में एक युवक द्वारा को कार खड़ी करने के बाद आग लगाकर धमाका करने का मामला सामने आया है। यह युवक कार की डिग्गी में गैस से भरे तीन छोटे सिलिंडर सहित कार को थाने में खड़ा कर भाग गया था। महज पांच मिनट बाद ही ज्वलनशील पदार्थ से आग लग गई। गनीमत यह रही कि समय रहते पुलिस मुलाजिमों ने आग पर काबू पा लिया, वरना सिलिंडरों तक गैस पहुंचने पर बड़ा धमाका हो सकता है। इस मामले के 36 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। सीसीटीवी में आरोपी के कैद होने व कार के नंबर के आधार पर भी पुलिस थाने को दहलाने की साजिश रचने वाले तक नहीं पहुंच पाई है। एसटीएफ अंबाला सहित सीआईए 1-2 व थाने की टीमें जांच कर रही हैं।
पहले समझी सामान्य आग, जब कार संदिग्ध लगी तो हुई विस्फोटक की जांच
बलदेव नगर थाने में तैनात पुलिस मुलाजिमों ने पहले तो कार में शार्ट सर्किट से आग लगी समझकर बुझा दिया। जब कार मालिक की तलाश की तो कुछ पता नहीं चला। संदिग्ध कार में आग की सूचना एसपी अंबाला को दी तो अफरा-तफरी मच गई। एसटीएफ सहित बम स्क्वायड टीम ने कार को पूरी तरह से खंगाला। थाने को दहलाने की आशंका के चलते बम निरोधक दस्ते से जांच के अलावा पुलिस ने मैकेनिक को बुलाने के बाद कार का हर पार्ट अलग कर बारीकी से जांचा। यहां तक कि विस्फोटक की तलाश में कार की सीटें तक फाड़ दी गईं व टायरों की भी हवा निकालकर देखा गया था। रात 12 बजे के बाद पुलिस ने कार को सिटी के मालखाना परिसर में रखवा दिया।
जिस थाने में कार को लगाई आग, उसकी फोर्स चला रही थी चेकिंग अभियान
हैरानी की बात यह है कि जिस बलदेव नगर थाने में खड़ी कार में आग लगाई गई थी, उस थाने के प्रभारी भारी पुलिस फोर्स के साथ एयरफोर्स स्टेशन से सटे धूलकोट में गणतंत्र दिवस को लेकर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस बीच भी पुलिस को पता नहीं था कि थाने को दहलाने की साजिश हुई है।