[ad_1]
{“_id”:”69639809a7317937be03bda3″,”slug”:”under-the-master-plan-farrukhnagars-development-will-get-a-new-direction-rao-narbir-singh-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-76897-2026-01-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मास्टर प्लान के तहत फर्रुखनगर के विकास को मिलेगी नई दिशा : राव नरबीर सिंह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कैबिनेट मंत्री ने फर्रुखनगर बस अड्डे से डाबोदा मोड़ सड़क निर्माण का किया शिलान्यास
संवाद न्यूज एजेंसी
फर्रुखनगर। कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने रविवार को फर्रुखनगर क्षेत्र में फर्रुखनगर बस स्टैंड से डाबोदा मोड़ तक सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास के उपरांत आयोजित जनसभा को संबोधित किया।इस दौरान मंत्री ने कहा कि नए मास्टर प्लान के तहत फर्रुखनगर क्षेत्र के विकास को नई दिशा दी जा रही है। मास्टर प्लान में शामिल बाईपास, सड़क, बुनियादी ढांचा और नागरिक सुविधाओं से जुड़े प्रोजेक्ट्स को चरणबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जाएगा, जिससे क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित होगा। उन्होंने ने कहा कि यह सड़क लंबे समय से क्षेत्र की प्रमुख आवश्यकता रही है। इस मार्ग के निर्माण से न केवल यातायात व्यवस्था सुचारू होगी, बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि फर्रुखनगर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और वर्षों से लंबित मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नए मास्टर प्लान में फर्रुखनगर बाईपास, बस स्टैंड, सीवर व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और बिजली से संबंधित विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार जनता द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर पूरी तरह खरी उतरेगी और फर्रुखनगर सहित पूरे गुरुग्राम जिले में विकास कार्यों को गति दी जाएगी।
चंदू बाईपास व फर्रुखनगर तक फोर-लेन से यातायात को मिलेगी बड़ी राहत
मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम-फर्रुखनगर मार्ग पर बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए चंदू में बाईपास व चंदू से फर्रुखनगर तक सड़क को फोर-लेन करने का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर क्षेत्र में नेशनल बर्ड सेंचुरी होने के कारण कुछ तकनीकी अड़चनें थीं, जिन्हें शीघ्र दूर कर धरातल पर स्पष्ट बदलाव दिखाई देगा। स्थानीय नागरिकों द्वारा फर्रुखनगर फाटक पर अंडरपास की मांग पर उन्होंने कहा कि मार्ग के फोर-लेन होने से फाटक पर जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी और यदि इसके बावजूद आवश्यकता महसूस हुई तो वहां अंडरपास का निर्माण भी किया जाएगा।
[ad_2]
मास्टर प्लान के तहत फर्रुखनगर के विकास को मिलेगी नई दिशा : राव नरबीर सिंह




