[ad_1]
अंबाला। छावनी स्थित तहसील परिसर में शनिवार को विशेष समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य लंबित पड़े राजस्व मामलों का मौके पर ही निपटारा कर जनता को राहत देना था। दिनभर चले इस शिविर में 60 से अधिक इंतकाल किए गए। वहीं कुछ आवेदकों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। जिसमें कुछ लोगों के पास जमीन की मूल रजिस्ट्री उपलब्ध नहीं थी, तो कुछ मामलों में जमीन की निशानदेही की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी। इसके अलावा ऐसे मामले सामने आए जहां वर्तमान खरीदार ने रजिस्ट्री तो करा ली थी, लेकिन पिछले मालिक ने अपने नाम का इंतकाल दर्ज नहीं कराया था। वहीं नायब तहसीलदार आशीष ने बताया कि शिविर में 60 से ज्यादा इंतकाल किए गए, जिन लोगों के दस्तावेज अधूरे थे, उन्हें कमियां दूर करने के निर्देश दिए गए ताकि अगली बार उनका काम प्राथमिकता पर किया जा सके। संवाद
[ad_2]
Source link




