{“_id”:”696397503be05734d308e0c8″,”slug”:”suchika-tariyal-won-bronze-in-the-championship-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-76881-2026-01-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: सुचिका तरियाल ने चैंपियनशिप में जीता कांस्य”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम। चीन के लुझौउ शहर में तृतीय एशियन एमएमए चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें जिले की जूडो प्रशिक्षक और खिलाड़ी सुचिका तारियाल ने पारंपरिक एमएमए महिला 60 किलोग्राम वर्ग में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता। यह प्रतियोगिता 9 से 11 जनवरी तक चली। एशियन एमएमए एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस चैंपियनशिप में एशिया के शीर्ष योद्धाओं ने भाग लिया। सुचिका ने बताया कि वह अजित स्टेडियम में जूडो के बच्चों को ट्रेनिंग देती हैं, जिसके साथ वह अभ्यास भी करती हैं। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Gurugram News: सुचिका तरियाल ने चैंपियनशिप में जीता कांस्य