[ad_1]
अंबाला। अजमेर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए रामबीर को चार दिन के रिमांड के बाद शनिवार अंबाला एसटीएफ ने कोर्ट में पेश कर दोबारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हालांकि रामबीर के जरिये अभी तक एसटीएफ किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। रामबीर को रिमांड के दौरान कई ठिकानों पर दबिश भी दी थी। लेकिन कोई नहीं मिला। एसटीएफ रामबीर से मिली लीड पर जांच कर रही है। अंबाला एसटीएफ डीएसपी अमन ने बताया कि रामबीर के जरिये अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जो लीड मिली है उस पर काम किया जा रहा है।
यह था पूरा मामला
कुरुक्षेत्र में 19 दिसंबर को एसटीएफ ने पकड़े गए चार शूटर महेंद्रगढ़ के राता मोहल्ला निवासी नरेश कुमार व भालखी निवासी गगन व कैथल के दुधरेहड़ी गांव निवासी साहिल व राजस्थान के कोटपूतली जिला भगवाड़ी कलां निवासी जयंत कुमार को काबू किया था। आरोपियों से असलहा भी बरामद हुआ था। 10 दिन के रिमांड के दौरान आरोपियों ने रामबीर व नितिन का नाम कबूला था। आरोपियों ने जमानत पर छूटते समय उन्हें टारगेट दिया जाता है कि कहां क्या वारदात करनी है व कहां से असलहा मिलेगा। रामबीर जेल में बैठे-बैठे अपना नेटवर्क चलाता था। जेल से बाहर आने वालों को टारगेट देता था।
[ad_2]
Source link




