SBI की ‘हर घर लखपति’ स्कीम में करें निवेश: इसमें हर महीने ₹610 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 लाख, देखें इससे जुड़ी खास बातें Business News & Hub

नई दिल्ली30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI एक खास रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम ‘हर घर लखपति’ चला रहा है। इस स्कीम के तहत आप हर महीने छोटी-छोटी रकम जमा करके एक लाख या इससे ज्यादा रुपए इंतजाम कर सकते हैं। इसमें सामान्य नागरिकों को अधिकतम 6.55% और वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटीजन) को अधिकतम 7.05% सालाना ब्याज दिया जा रहा है।

‘हर घर लखपति’ एक खास रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम है। इस स्कीम के तहत आप हर महीने छोटी-छोटी रकम जमा करके एक लाख या इससे ज्यादा रुपए इंतजाम कर सकते हैं। इसमें 10 साल तक हर महीने 610 रुपए जमा करने पर आपका 1 लाख रुपए का फंड तैयार हो जाएगा।

सबसे पहले समझें RD क्या है? रिकरिंग डिपॉजिट या RD बड़ी बचत में आपकी मदद कर सकती है। आप इसका इस्‍तेमाल गुल्लक की तरह कर सकते हैं। मतलब आप इसमें हर महीने सैलरी आने पर एक निश्चित रकम डालते रहें और इसके मैच्योर होने पर आपके हाथ में बड़ी रकम होगी। हर घर लखपति का मैच्योरिटी पीरियड आमतौर पर 3 साल से 10 साल तक रहता है। यानी आप 3 साल से 10 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं।

1 लाख से ज्यादा के लिए भी कर सकते हैं निवेश हर घर लखपति योजना में आप 1 लाख रुपए से ज्यादा का टारगेट भी चुन सकते हैं। इसमें 2, 3 और 4 लाख आदि का टारगेट सेट करके भी निवेश कर सकते हैं। आप जितनी रकम का टारगेट रखते है, आपकी किस्त की राशि उसी हिसाब से तय होती है।

कौन कर सकता है इसमें निवेश

  • कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम में निवेश कर सकता है।
  • व्यक्ति इसमें अकेले या जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं।
  • माता-पिता (अभिभावक) अपने बच्चे (10 साल से अधिक उम्र का और सही से हस्ताक्षर करने में सक्षम) के साथ खाता खोल सकते हैं।
  • 10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए माता-पिता या कानूनी अभिभावक के साथ जॉइंट अकाउंट खोला जा सकता है।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/invest-in-sbis-har-ghar-lakhpati-scheme-136916122.html