[ad_1]
पूर्व छात्रों ने दी प्रतिक्रिया
करीब चार दशक बाद जब कॉलेज के गेट से अंदर कदम रखा तो लगा जैसे समय पीछे लौट गया हो। वही, रास्ते, वही इमारतें और वही अपनापन आज भी महसूस हुआ। इस कॉलेज ने हमें सिर्फ पढ़ाया ही नहीं, बल्कि जीवन जीने का सलीका सिखाया। सीजेआई सूर्यकांत मेरे घनिष्ठ मित्र रहे हैं। छात्र जीवन से ही वे सादगी, अनुशासन और संवेदनशीलता की मिसाल रहे। आज उन्हें देश के सर्वोच्च पद पर देखकर गर्व होता है। इस समारोह ने मुझे अपनी जड़ों से दोबारा जोड़ दिया। -गिरिराज सिंह,पूर्व छात्र
यह कॉलेज हमारे लिए केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि जीवन की दिशा तय करने वाला स्थान रहा है। 1976 में जब मैंने यहां दाखिला लिया, तब नहीं सोचा था कि यही दोस्ती जीवन भर साथ निभाएगी। सूर्यकांत मेरे मित्र ही नहीं, परिवार का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने हर मोड़ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। आज जब वे देश के मुख्य न्यायाधीश हैं, तो यह गर्व पूरे कॉलेज का है। इतने वर्षों बाद लौटकर वही अपनापन महसूस होना अविस्मरणीय है। -उमेद सिंह ,पूर्व छात्र
करीब 15 साल बाद कॉलेज लौटना मेरे लिए बेहद भावुक अनुभव रहा। जैसे ही पुराने कैंपस में कदम रखा, छात्र जीवन की सारी यादें ताजा हो गईं। पुराने दोस्त, गुरुजन और वही माहौल—सब कुछ दिल को छू गया। जिन शिक्षकों ने हमें आत्मविश्वास दिया और सही दिशा दिखाई, आज उन्हीं के सामने खड़ा होना गर्व की बात है। यह कॉलेज सिर्फ डिग्री नहीं देता, बल्कि व्यक्तित्व का निर्माण करता है। यहां आकर फिर से वही ऊर्जा महसूस हुई। -संदीप शर्मा
इतने वर्षों बाद अपने बैचमेट्स और शिक्षकों से मिलना शब्दों से परे अनुभव है। कॉलेज में हुए सकारात्मक बदलाव देखकर गर्व महसूस हुआ, लेकिन भावनाएं आज भी वैसी ही हैं। छात्र जीवन से ही सूर्यकांत एक बेहतरीन वक्ता और सामाजिक मुद्दों के प्रति संवेदनशील रहे हैं। आज वे देश का नाम रोशन कर रहे हैं। यह संस्थान उन मूल्यों की नींव रखता है, जो जीवन भर साथ चलते हैं। डायमंड जुबली ने पुरानी यादों को फिर जीवंत कर दिया। -राज बहादुर,पूर्व छात्र
मेरे लिए इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है कि जिस कॉलेज से मैंने पढ़ाई की, आज इतने वर्षों बाद फिर उसी कॉलेज में आने का अवसर मिला। इतने साल गुजर जाने के बाद भी यहां कदम रखते ही छात्र जीवन की सारी यादें ताजा हो गईं। यह संस्थान सिर्फ शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि हमारे जीवन की नींव रहा है। सीजेआई सूर्यकांत से कई बार मुलाकात हुई है और हर बार उनसे मिलकर सकारात्मक अनुभव मिला। उनकी मेहनत, लगन और अनुशासन ही उन्हें इस मुकाम तक लेकर गए हैं। आज उन पर और अपने कॉलेज पर दोनों पर गर्व महसूस हो रहा है। -एसएम आनंद, पूर्व छात्र
पुराने मित्रों से मिलकर बेहद अच्छा लगा। कॉलेज की ओर से आयोजित इस समारोह ने हम सबको एक-दूसरे से मिलने का मौका दिया, इसके लिए हम आभारी हैं। आज हमारे लिए यह बेहद गर्व का दिन है कि हमारा मित्र ‘सूर्य’ आज देश के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत के रूप में पहचान बना चुका है। मैंने उनसे, उनकी पत्नी और बच्चों से वायदा किया था कि जिस दिन वे चीफ जस्टिस बनेंगे, मैं उनसे मिलने जरूर जाऊंगा। मुझे बेहद खुशी है कि मैं अपनी पत्नी , बेटी और वकीलों के पूरे समूह के साथ सुप्रीम कोर्ट जाकर उनसे मिला। वहां उन्होंने जिस मित्रवत प्रेम, सम्मान और अपनत्व से हमारा स्वागत किया, उसके लिए हम जीवन भर आभारी रहेंगे। -गुरदीप सिंह, पूर्व छात्र
[ad_2]
CJI In Hisar:75 साल की यादें, एक मंच पर पीढ़ियां; 70 वर्षों की यात्रा का साक्षी बना गोरखनाथ जी कॉलेज




