ट्रांसफर ड्राइव बाहर हुए UHBVNL के 121 जेई: ऑफिस ऑर्डर में बताया था अनिवार्य, अब कैटेगरी को दिखाया जा रहा निल, ऑप्शन भी नहीं – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम ऑफिस। फाइल

हरियाणा के यूएचबीवीएनमें इन दिनों जेई के लिए ट्रांसफर ड्राइव के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही है। जिसके लिए करीब 800 जेई हिस्सा बन रहे हैं। लेकिन 29 जुलाई 2025 को प्रमोट हुई जेई को प्रक्रिया से बाहर कर दिया है।

.

उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के ट्रांसफर ड्राइव से बाहर हुई जेई एमडी कार्यालय को मेल भेज कर शामिल करने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनका कोई रिप्लाई नहीं मिल रहा। जिसके चलते जेई के लिए टेंशन बढ़ गई है। हरियाणा के यूएचबीवीएन में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी 7 जुलाई 2025 को लागू हुई थी। उनके प्रमोशन के बाद जारी हुए ऑर्डर में लिखा था कि उन्हें आगामी ट्रांसफर ड्राइव में अनिवार्य रूप से भाग लेना होगा।

ट्रांसफर ड्राइव को लेकर जारी किया गया पत्र।

ट्रांसफर पॉलिसी में क्या शर्तें..

विभाग की ट्रांसफर पॉलिसी के अनुसार जिनकी नौकरी को एक ही जगह पर 4 साल हो गए हैं, उन्हें ट्रांसफर के लिए अप्लाई करना होगा। वहीं जिनकी सर्विस को 2 साल हो गए हैं, उनके लिए चॉइस होगी। वे चाहें तो आवेदन कर भी सकते हैं। कर्मचारी 14 जनवरी तक ऑनलाइन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं।

ट्रांसफर पॉलिसी में स्पष्ट चेतावनी

अगर किसी कर्मचारी द्वारा गलत, अधूरा या झूठा डेटा दिया गया पाया गय तो उसे ट्रांसफर ड्राइव से बाहर किया जा सकता है। UHBVN में कहीं भी पोस्टिंग की जा सकती है। साथ में अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी,सभी कर्मचारी समय रहते ETMS Portal चेक करें और सही जानकारी ही दर्ज करें।

[ad_2]
ट्रांसफर ड्राइव बाहर हुए UHBVNL के 121 जेई: ऑफिस ऑर्डर में बताया था अनिवार्य, अब कैटेगरी को दिखाया जा रहा निल, ऑप्शन भी नहीं – Panchkula News