मलेशिया ओपन में भारत का सफर खत्म: सेमीफाइनल में पीवी सिंधु हारीं, सात्विक-चिराग भी क्वार्टरफाइनल में बाहर Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • BWF Malaysia Open 2026: PV Sindhu World No.2 Wang Zhiyi In Semi Final

12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कुआलालंपुर में खेले जा रहे BWF सुपर 1000 मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की चुनौती पूरी तरह समाप्त हो गई है। विमेंस सिंगल्स में दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा, जबकि मेंस डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी क्वार्टरफाइनल में बाहर हो गई। इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का अभियान खत्म हो गया।

सेमीफाइनल में वांग झी यी से हारीं सिंधु

विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु का सामना चीन की वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी वांग झी यी से हुआ। सिंधु को सीधे गेमों में 16-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

मैच के दोनों गेमों में सिंधु ने शुरुआती बढ़त जरूर बनाई, लेकिन निर्णायक पलों में वह इसे बरकरार नहीं रख सकीं। पहले गेम में 3-4 अंकों की बढ़त के बाद की गई गलतियों का फायदा वांग झी यी ने उठाया। दूसरे गेम में सिंधु ने बैकहैंड साइड पर ज्यादा लिफ्ट खेली, जिस पर वांग झी यी ने लगातार स्मैश लगाकर दबाव बनाया और मैच अपने नाम कर लिया।

यामागुची के रिटायर होने से मिला था सेमीफाइनल का टिकट इससे पहले क्वार्टरफाइनल में सिंधु का सामना जापान की तीसरी सीड अकाने यामागुची से हुआ था। सिंधु ने शानदार खेल दिखाते हुए महज 11 मिनट में पहला गेम 21-11 से जीत लिया। इसके बाद यामागुची घुटने की चोट के कारण मैच से हट गईं (रिटायर्ड हर्ट), जिससे सिंधु को सेमीफाइनल में जगह मिल गई।

राउंड ऑफ 16 में भी शानदार जीत राउंड ऑफ 16 में सिंधु ने जापान की आठवीं सीड टोमोका मियाजाकी को सिर्फ 33 मिनट में 21-8, 21-13 से हराकर आसानी से क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था।

सिंधु ने जापान की आठवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी टोमोका मियाजाकी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

सिंधु ने जापान की आठवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी टोमोका मियाजाकी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

सात्विक-चिराग की जोड़ी क्वार्टरफाइनल में बाहर मेंस डबल्स में भारत की शीर्ष जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें इंडोनेशिया की छठी सीड जोड़ी फजर अल्फियन और मुहम्मद रियन अर्दियांतो ने शिकस्त दी।

इससे पहले प्री-क्वार्टरफाइनल में सात्विक-चिराग ने मलेशिया की जुनैदी अरिफ और रॉय किंग याप की जोड़ी को 39 मिनट में 21-18, 21-11 से हराया था।

पहले ही खत्म हो चुकी थी अन्य भारतीय चुनौती

मेंस सिंगल्स में भारत की चुनौती पहले ही समाप्त हो गई थी। लक्ष्य सेन और युवा खिलाड़ी आयुष शेट्टी प्री-क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गए थे। वहीं, विमेंस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स की भारतीय जोड़ियां पहले ही राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थीं।

इस तरह मलेशिया ओपन 2026 में भारत का सफर सेमीफाइनल और क्वार्टरफाइनल तक ही सीमित रह गया।

_______________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

बेंगलुरु ने WPL का पहला मैच जीता:मुंबई को 3 विकेट से हराया; डी क्लर्क ने आखिरी 4 बॉल पर लगातार 2 चौके 2 छक्के लगाए

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में जीत से शुरुआत की है। टीम ने इस सीजन के पहले मैच में पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराया। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मलेशिया ओपन में भारत का सफर खत्म: सेमीफाइनल में पीवी सिंधु हारीं, सात्विक-चिराग भी क्वार्टरफाइनल में बाहर