[ad_1]
मुंबई. टीवी एक्ट्रेस माही विज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने अच्छे दोस्त नदीम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि माही और नदीम एक हैं, क्योंकि उनकी आत्माएं जुड़ी हुई हैं. माही ने नदीम को केक खिलाते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “हां, हम कभी-कभी नाराज हो जाते हैं. हां, हम लड़ते हैं. हां, कभी-कभी कई दिनों तक बात नहीं करते. लेकिन चाहे खामोशी कितनी भी लंबी हो जाए, उसका अंत हमेशा एक ही जगह होता है- हम दोनों. क्योंकि दिल की गहराई में हम दोनों जानते हैं कि नदीम और माही एक हैं. हमारी आत्माएं ऐसे जुड़ी हैं जिसे शब्दों में पूरी तरह समझाया नहीं जा सकता.”
माही विज ने आगे लिखा,”हैप्पी बर्थडे उस इंसान को जिसे मैंने किस्मत से नहीं, दिल से चुना. उस इंसान को जो मेरी बात तब भी सुनता है जब मैं कुछ नहीं कहती, जो मेरे साथ इसलिए नहीं रहता क्योंकि उसे रहना है, बल्कि इसलिए क्योंकि वह रहना चाहता है- तुम मेरी फैमिली हो, मेरी सिक्योर जगह हो, हमेशा के लिए मेरे हो.”
माही विज ने आगे लिखा, “तुम सिर्फ मेरे बेस्ट फ्रेंड नहीं हो, तुम मेरी तसल्ली हो, मेरी ताकत हो, मेरा घर हो. तुम्हारे साथ मैं खुद को जैसा हूं वैसे ही महसूस कर सकती हूं- टूटी हुई, खुश, भावुक, अधूरी- और फिर भी पूरी तरह स्वीकार और प्यार महसूस करती हूं.” माही ने बताया कि नदीम ने उनके जीवन के सबसे मुश्किल समय में उनका साथ दिया.
माही विज का पोस्ट.
माही विज ने लिखा, “जिंदगी हमेशा आसान नहीं रही, लेकिन तुम्हारे साथ होने से सब कुछ हल्का, मजबूत और बेहतर हो जाता है. जब मैं कमजोर होती हूं, तुम मेरा हाथ थामते हो, जब मैं खुद पर विश्वास करना भूल जाती हूं, तुम मुझ पर विश्वास करते हो, और तुम मुझे ऐसे प्यार करते हो कि मेरी वो तकलीफें भी ठीक हो जाती हैं जिनके बारे में मुझे पता भी नहीं था.”
माही विज ने आगे लिखा, “आई लव यू, नदीम- सिर्फ इसलिए नहीं कि तुम कौन हो, बल्कि इसलिए कि तुम मुझे कैसा महसूस कराते हो, जैसे तुम मेरे साथ खड़े रहते हो, जैसे तुम मेरा दिल, मेरा घर, मेरा परिवार हो. आज और हमेशा.”
बता दें कि हाल ही में माही ने अपने पति और एक्टर जय भानुशाली को तलाक दे दिया है. दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया है. दोनों टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल थे. माहीऔर जय की शादी में परेशानी की खबरें कुछ समय से आ रही थीं. माही और जय दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगभग 15 साल की शादी के बाद अलग होने की अनाउंसमेंट की थी.
[ad_2]
जय भानुशाली से तलाक के बाद माही विज ने इस शख्स को बताया अपनी आत्मा और सुख-दुख का साथी, लिखा लंबा-चौड़ा नोट



