[ad_1]
फतेहाबाद। पुलिस ऑपरेशन जीवन ज्योति के तहत नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने वीपीआई नंबर वाली फॉर्च्यूनर गाड़ी से 91 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद किया।
पुलिस चौकी दरियापुर प्रभारी उपनिरीक्षक हंसराज अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान एनएच-9 हिसार-सिरसा बाईपास पर एक सफेद रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी (नंबर HR07P-0777) संदिग्ध अवस्था में आती नजर आई। लेकिन पुलिस को देखकर गाड़ी चालक बदहवास स्थिति में गाड़ी चलाते भागने का प्रयास करने लगा लेकिन गाड़ी पेड़ से जा टकराई। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस टीम ने उसकी पहचान कर ली है।
गाड़ी की तलाशी के दौरान पिछली सीट से पांच बोरियां बरामद की गईं। बोरियों की जांच करने पर उनमें कुल 91 किलो 110 ग्राम कचरा डोडा पोस्त पाया गया। पुलिस ने बरामद मादक पदार्थ को नियमानुसार सील कर कब्जे में ले लिया, वहीं फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी केस प्रॉपर्टी के रूप में जब्त कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]




