रेजर लाया दुनिया का पहला फिजिकल AI पार्टनर: गेमिंग स्ट्रेटेजी बताएगा साथ ही अलमारी सेट करने जैसे काम में मदद करेगा, ₹1,803 में प्री-बुकिंग शुरू Today Tech News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • CES 2026: Razer Project Ava Holographic AI Companion For Gamers Launched; Anime Avatars, Real Time Coaching, Price Around $200

लास वेगास/नई दिल्ली39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गेमिंग टेक कंपनी रेजर नेलास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2026 में अपनी नई तकनीक ‘प्रोजेक्ट एवा’ (Project Ava) को पेश किया है। यह एक फिजिकल होलोग्राफिक AI साथी है, जो एक छोटे ट्रांसपेरेंट सिलेंडर के अंदर एनिमे अवतार में दिखाई देता है।

यह डिवाइस न सिर्फ गेमिंग के दौरान रियल-टाइम कोचिंग देगी, बल्कि रोजमर्रा के अलमारी सेट करने जैसे कामों में एक पर्सनल असिस्टेंट की तरह मदद भी करेगी। कंपनी ने इसे ‘फ्रेंड फॉर लाइफ’ (जिंदगी भर का दोस्त) के तौर पर प्रमोट किया है।

1,803 रुपए में प्री-बुकिंग शुरू

रेजर ने इसके लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 20 डॉलर (करीब 1,803 रुपए) देकर रिजर्व किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह करीब 200 डॉलर (लगभग ₹18,030) में खरीदा जा सकेगा। इसकी शिपिंग 2026 की दूसरी छमाही में शुरू होने की उम्मीद है।

5.5 इंच के सिलेंडर में दिखेगा AI अवतार

रेजर का यह डिवाइस 5.5 इंच के ट्रांसपेरेंट सिलेंडर जैसा है, जो USB टाइप-C के जरिए कनेक्ट होता है। इसमें एक HD कैमरा, एम्बिएंट लाइट सेंसर और दो पावरफुल माइक्रोफोन दिए गए हैं।

यूजर्स इसे वॉयस कमांड या पुश-टू-टॉक बटन के जरिए निर्देश दे सकते हैं। खास बात यह है कि यह AI न सिर्फ आपकी स्क्रीन पर चल रहे गेम को समझता है, बल्कि कैमरे के जरिए आपके आसपास के माहौल को भी देख सकता है।

5 अवतारों में से चुन सकेंगे, ई-स्पोर्ट्स स्टार ‘फेकर’ भी शामिल

कंपनी ने इसमें फिलहाल 5 अवतारों का ऑप्शन दिया है। इनमें ‘किरा’ (एक एनिमे गर्ल), ‘जेन’ (टैटू वाला मस्कुलर कैरेक्टर), ‘साओ’ (जापानी सैलरी-वुमन कैरेक्टर) और मशहूर ई-स्पोर्ट्स खिलाड़ी ‘फेकर’ का अवतार शामिल है।

इसके अलावा रेजर का लोगो ‘एवा’ भी एक विकल्प है। रेजर ने कहा है कि भविष्य में इन्फ्लुएंसर्स के साथ पार्टनरशिप कर और भी नए चेहरे जोड़े जाएंगे और यूजर्स अपना खुद का अवतार भी बना सकेंगे।

गेमिंग कोचिंग से लेकर अलमारी सेट करने तक में मदद

CES के डेमो के दौरान देखा गया कि यह AI गेमिंग में काफी मददगार है। यह बैटलफील्ड-6 जैसे गेम्स में हथियारों के चुनाव और स्ट्रेटेजी बनाने की सलाह देता है। गेमिंग के अलावा, यह आपके कैलेंडर को मैनेज कर सकता है और कैमरे की मदद से आपको यह भी बता सकता है कि आज आपको कौन से कपड़े पहनने चाहिए। यह स्टीम सेल जैसी डील्स पर भी नजर रखता है।

गूगल जेमिनी और चैटजीपीटी का भी मिलेगा सपोर्ट

तकनीकी तौर पर यह डिवाइस फिलहाल एलन मस्क की कंपनी xAI के ‘ग्रोक’ पर बेस्ड है, लेकिन इसे एक ओपन प्लेटफॉर्म की तरह डिजाइन किया गया है। इसका मतलब है कि यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार गूगल के ‘जेमिनी’ या ‘चैटजीपीटी’ को भी इस डिवाइस में इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि वे चाहते हैं कि यूजर्स को भाषा और काम करने के तरीके में अपनी पसंद का मॉडल चुनने की आजादी मिले।

प्राइवेसी के लिए माइक्रोफोन म्यूट बटन

प्राइवेसी को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच रेजर ने इसमें फिजिकल कैमरा शटर और माइक्रोफोन म्यूट बटन दिया है। हालांकि, कुछ शुरुआती रिव्यूअर्स ने इसके व्यवहार को थोड़ा ‘अजीब’ बताया है।

डेमो के दौरान कुछ अवतार यूजर्स के साथ काफी ज्यादा दोस्ताना होने की कोशिश कर रहे थे, जो कुछ लोगों को असहज लगा। इसके बावजूद, टेक एक्सपर्ट्स इसे गेमिंग की दुनिया में एक बड़ा बदलाव मान रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
रेजर लाया दुनिया का पहला फिजिकल AI पार्टनर: गेमिंग स्ट्रेटेजी बताएगा साथ ही अलमारी सेट करने जैसे काम में मदद करेगा, ₹1,803 में प्री-बुकिंग शुरू