चंडीगढ़ में ई-रिक्शा और दुकान से सामान चोरी: CCTV में कैद हुए आरोपी, ऑटो में आकर दिया वारदात को अंजाम, बाइक पर सवार होकर आए – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मनीमाजरा में दुाकन से सामन चोरी कर ले जाता आरोपी।

चंडीगढ़ के मनीमाजरा इलाके में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। हर दूसरे दिन किसी न किसी चोरी का मामला सामने आ रहा है। हैरानी की बात यह है कि कई घटनाएं सीसीटीवी कैमरों में साफ कैद हो रही हैं, इसके बावजूद आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। ताजा म

.

लगातार हो रही इन घटनाओं से इलाके के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज सामने होने के बावजूद चोर बेखौफ हैं। दोनों मामलों में पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत दे दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।

ई-रिक्शा का मालिक मोनू जानकारी देता हुआ।

पहली घटना: मंडी से ई-रिक्शा चोरी

मनीमाजरा निवासी मोनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पिछले करीब दो साल से सब्जी बेचने का काम कर रहा है। रोज़ की तरह बुधवार रात करीब 8 बजे वह ई-रिक्शा में सब्जी लेकर मंडी पहुंचा था। उसने अपना ई-रिक्शा मॉडल कॉम्प्लेक्स के गेट नंबर-2 के पास, दो नंबर गेट के नजदीक खड़ा किया और सब्जी लगाने चला गया।

ऑटो से उतरकर ई-रिक्शा में बैठता आरोपी।

ऑटो से उतरकर ई-रिक्शा में बैठता आरोपी।

रात करीब 9:20 बजे जब वह पानी लेने के लिए वापस आया, तो देखा कि उसका ई-रिक्शा वहां से गायब था। इसके बाद उसने आसपास काफी तलाश की, लेकिन ई-रिक्शा का कोई सुराग नहीं मिला। जब पास में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, तो सामने आया कि दो शख्स पीले रंग के ऑटो में मौके पर आते हैं। उनमें से एक शख्स ऑटो से उतरता है, ई-रिक्शा में बैठता है और कुछ देर बाद उसे स्टार्ट कर मौके से फरार हो जाता है।

दूसरी घटना: मिक्सी और ब्लोअर चोरी

दूसरी घटना भी मनीमाजरा की ही है। क्रॉकरी शॉप के मालिक अभिनव पाल ने बताया कि दोपहर के समय एक बाइक पर दो शख्स उनकी दुकान के बाहर आकर रुके। एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा युवक दुकान के अंदर घुसा और मौका देखकर एक मिक्सी और ब्लोअर उठाकर बाहर निकल गया। इसके बाद दोनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी मिक्सी और ब्लोअर उठाकर तेजी से दुकान से बाहर भागता है।

[ad_2]
चंडीगढ़ में ई-रिक्शा और दुकान से सामान चोरी: CCTV में कैद हुए आरोपी, ऑटो में आकर दिया वारदात को अंजाम, बाइक पर सवार होकर आए – Chandigarh News