[ad_1]
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल को अमेरिका से डिपोर्ट कराकर बुधवार की सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। अमन भैंसवाल खुद का गिरोह संचालित करता है और उसके गैंगस्टर रोहित गोदारा गिरोह से संबंध हैं। वह अपराध की दुनिया में करीब 13 वर्षों से सक्रिय है। अमन सोनीपत के भैंसवाल कलां गांव का रहने वाला है।
करीब दो साल पहले उसने सोनीपत के गोहाना शहर में मातू राम हलवाई की दुकान पर फायरिंग करके दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में अमन भैंसवाल भी शामिल था। बदमाशों ने करीब 40 राउंउ फायरिंग के बाद पर्चा फेंककर दो करोड़ रुपये की मांग की थी। इसके बाद जून 2024 में फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश चला गया था। इंटरपोल ने अमन के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया। वहां अमेरिकी एजेंसियों ने अमन भैंसवाल को पकड़ लिया और उसे भारत में डिपोर्ट कर दिया। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।
अमन भैंसवाल अपना स्वयं का गिरोह संचालित करता है तथा उसके रोहित गोदारा गिरोह से संबंध हैं। अमन भैंसवाल फायरिंग, हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन सहित जघन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। अमन कुमार उर्फ अमन भैंसवाल के खिलाफ हरियाणा व दिल्ली में 10 मामले दर्ज हैं और अपराध में उसका प्रभाव क्षेत्र सोनीपत, रोहतक, झज्जर सहित दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र रहा है।
अमन भैंसवाल ने अमन कुमार पुत्र नरेश कुमार, मयूर विहार, फेज-3, पूर्वी दिल्ली के नाम से पासपोर्ट बनाया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि अमन भैंसवाल ने 20 जून 2024 को इस पासपोर्ट का उपयोग करके भारत से कुवैत फरार हो गया था। इस संबंध में 28 नवंबर 2024 को धारा 61(2), 336(3), 338, 340(2) भारतीय न्याय संहिता व 12(1) पासपोर्ट अधिनियम के तहत सोनीपत के गोहाना सदर थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी। अमन भैंसवाल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर और इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया हुआ है।
अमन भैंसवाल के खिलाफ सोनीपत के बरौदा थाना में दो मामले, सोनीपत सिटी थाना में एक मामला व गोहाना सदर थाना में एक मामला दर्ज है। रोहतक के अर्बन एस्टेट थाना में एक मामला, सांपला थाना में एक मामला, आर्य नगर थाना में एक मामला व पुरानी सब्जी मंडी थाना में एक मामला दर्ज है। झज्जर के बहादुरगढ़ सदर थाना में एक मामला और दिल्ली के स्पेशल सैल थाना में एक मामला दर्ज है। इन मामलों में भारतीय दंड संहिता, भारतीय न्याय संहिता, शस्त्र अधिनियम, पासपोर्ट अधिनियम के अंतर्गत फायरिंग, हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, शस्त्र संबंधी अपराध शामिल हैं।
वर्ष 2025 से अब तक एसटीएफ ने छठे अपराधी को विदेश से डिपोर्ट कराया है। अमेरिका से डिपोर्ट कराया गया यह दूसरा अपराधी है। इससे पहले अक्तूबर 2025 में लखविंदर लख्खा (लॉरेंस बिश्नोई गिरोह) काे अमेरिका से डिपार्ट कराया गया था। अमन भैंसवाल को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान उसके अन्य साथियों व विदेशों में गैंगस्टरों के नेटवर्क के बारे में पता लगाया जाएगा। – बी. सतीश बालन, आईजी, एसटीएफ हरियाणा।
[ad_2]
Gurugram: एक और गैंगस्टर अमेरिका से डिपोर्ट, दिल्ली एयरपोर्ट से एसटीएफ ने किया गिरफ्तार




