in

Kurukshetra News: जानलेवा हमला करने का इनामी आरोपी चार साल बाद गिरफ्तार Latest Haryana News

Kurukshetra News: जानलेवा हमला करने का इनामी आरोपी चार साल बाद गिरफ्तार Latest Haryana News


कुरुक्षेत्र। जानलेवा हमला करने का इनामी आरोपी चार साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी बिट्टू उर्फ भारत शर्मा उर्फ भरत पंडित हाल दीदार नगर की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम रखा गया था। साल 2020 में आरोपी एक युवक को चाकू मारकर फरार हो गया था।

Trending Videos

थाना केयूके में छह सितंबर 2020 को दर्ज शिकायत में लवली उर्फ बदल निवासी सरस्वती काॅलोनी खेड़ी मारकंडा ने बताया था कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। वह छह सितंबर को अपने दोस्तों के साथ शांति नगर में एक पार्टी में गया हुआ था। पार्टी के बाद वह वापस अपने घर आ रहा था कि थर्ड गेट पर देवी मंदिर के सामने तीन-चार बाइक पर पांच-छह युवक उसके पास आकर रुक गए।

आरोपी उनका रास्ता रोककर उसके दोस्त के साथ मारपीट करने लगे। उसने दोस्त को बचाने का प्रयास किया तो एक आरोपी ने उसके एक दोस्त को जान से मारने की नीयत से उसकी छाती में चाकू से हमला कर दिया था। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। उसने लहूलुहान अवस्था में अपने दोस्त को एलएनजेपी अस्पताल में दाखिल कराया था। यहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया था। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीआईए-एक ने करते हुए करीब चार साल से फरार चल रहे पांच हजार रुपये के इनामी आरोपी बिट्टू उर्फ भारत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। अदालत के आदेश से आरोपी को कारागार भेज दिया।


Kurukshetra News: जानलेवा हमला करने का इनामी आरोपी चार साल बाद गिरफ्तार

Chandigarh News: पीजीआई के प्रो. टीडी यादव बने आईएएसजी के अध्यक्ष Chandigarh News Updates

Chandigarh News: पीजीआई के प्रो. टीडी यादव बने आईएएसजी के अध्यक्ष Chandigarh News Updates

Karnal News: चुनावी रंजिश में भाजपा के समर्थक  से की मारपीट Latest Haryana News

Karnal News: चुनावी रंजिश में भाजपा के समर्थक से की मारपीट Latest Haryana News