{“_id”:”695c0cf21bd8288d160dc2dc”,”slug”:”the-garbage-scattered-on-the-main-road-of-the-city-was-cleaned-jind-news-c-199-1-jnd1010-146523-2026-01-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: शहर की मुख्य सड़क पर फैले कूड़ा-कचरे को किया सफाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Tue, 06 Jan 2026 12:41 AM IST
05जेएनडी25: सफाई करते हुए विद्यार्थी। स्रोत संस्थान।
नरवाना। राजकीय कन्या विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पांचवें दिन खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र आजाद ने कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा शिविर के माध्यम से किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। पांचवें दिन स्वयंसेविकाओं ने स्कूल के सामने शहर की मुख्य सड़क पर फैले कूड़ा-कचरे की सफाई की। साथ ही दुकानदारों से गंदगी न फैलाने और नियमित साफ-सफाई रखने की अपील की। इसके बाद बच्चों ने शहर के मंदिर बाबा गैबी साहब और तालाब का भ्रमण किया तथा वहां चल रहे सुंदरीकरण के कार्य को देखा। कार्यक्रम अधिकारी सवेर कौर ने बताया कि बाबा गैबी साहब का मंदिर और तालाब नरवाना की पुरानी धरोहर हैं, जो क्षेत्रवासियों की आस्था का केंद्र हैं। भविष्य में इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे नरवाना को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी। इस अवसर पर प्रवक्ता गीतांजलि, पूजा नैन और पवन शर्मा मौजूद रहे।