मुंबई29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कंपनी ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को गलत बताया है, जिनमें दावा किया गया था कि रूसी तेल से लदे जहाज उसकी जामनगर रिफाइनरी आ रहे हैं। (फाइल फोटो)
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को पूरी तरह से झूठा और गलत बताया है, जिनमें दावा किया गया था कि रूसी तेल से लदे जहाज उसकी जामनगर रिफाइनरी आ रहे हैं।
कंपनी ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि यह खबर उसकी छवि खराब करने वाली है। रिलायंस ने साफ किया है कि पिछले तीन हफ्तों में उसे रूस से कोई तेल कार्गो नहीं मिला है और जनवरी में किसी भी रूसी क्रूड ऑयल की डिलीवरी की उम्मीद नहीं है।
कंपनी ने सोशल मीडिया पर जारी किया बयान रिलायंस ने अपने ऑफिशियल एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट में कहा कि एक न्यूज रिपोर्ट जिसमें ‘रूसी तेल से लदे तीन जहाज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की जामनगर रिफाइनरी की ओर आ रहे हैं’ का दावा किया गया है, वह पूरी तरह से असत्य है। कंपनी ने अपने बयान में कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज की जामनगर रिफाइनरी को लगभग पिछले तीन हफ्तों में कोई रूसी तेल कार्गो नहीं मिला है। हम जनवरी में किसी भी रूसी क्रूड ऑयल की डिलीवरी की उम्मीद भी नहीं कर रहे हैं।’

रिपोर्ट ने हमारे खंडन को नजरअंदाज किया: रिलायंस कंपनी ने इस बात पर भी गहरी निराशा जताई कि रिपोर्ट पब्लिश करने से पहले उसके पक्ष को नजरअंदाज किया गया। रिलायंस ने कहा कि हमें इस बात का दुख है कि जो लोग निष्पक्ष पत्रकारिता में सबसे आगे होने का दावा करते हैं, उन्होंने जनवरी में किसी भी रूसी तेल की डिलीवरी से इनकार करने वाले हमारे बयान को नजरअंदाज किया और हमारी छवि खराब करने वाली एक गलत रिपोर्ट प्रकाशित की।’
क्या था ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में? यह पूरा मामला ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के बाद शुरू हुआ, जिसका टाइटल था ‘Ships with Russian oil signal Reliance Plant as Destination’ (रूसी तेल वाले जहाज रिलायंस प्लांट को बना रहे मंजिल)। इस रिपोर्ट में शिपिंग डेटा का हवाला देते हुए दावा किया गया था कि रूसी क्रूड ऑयल से लदे जहाज भारत के पश्चिमी तट की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि कि रिलायंस के एक प्रवक्ता ने इस बात से इनकार किया कि कार्गो कंपनी द्वारा खरीदे गए थे। यह भी कहा कि जनवरी में डिलीवरी के लिए रूसी क्रूड का कोई कमिटेड शिपमेंट नहीं है।’
भारत के लिए रूसी तेल का महत्व यूक्रेन के साथ युद्ध शुरू होने के बाद पश्चिमी देशों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे, जिसमें तेल की खरीद भी शामिल थी। इसके बाद रूस ने भारत जैसे देशों को डिस्काउंट पर कच्चा तेल बेचना शुरू किया।
इसका फायदा उठाते हुए भारत ने रूस से बड़ी मात्रा में तेल आयात किया और रूस, इराक और सऊदी अरब को पीछे छोड़कर भारत का सबसे बड़ा क्रूड ऑयल सप्लायर बन गया। यही वजह है कि रूसी तेल से जुड़ी खबरों पर दुनियाभर की नजर रहती है।
दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी है जामनगर में गुजरात के जामनगर में स्थित रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिफाइनरी दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे कॉम्प्लेक्स सिंगल-साइट रिफाइनरी है। यह रिफाइनरी किसी भी तरह के क्रूड ऑयल को प्रोसेस करके हाई-क्वालिटी फ्यूल बना सकती है, जिस वजह से यह ग्लोबल ऑयल मार्केट में एक अहम स्थान रखती है।

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/mukesh-ambani-russian-oil-reliance-jamnagar-refinery-us-india-136872541.html


